Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UPSC IES, ISS Notification: भारतीय आर्थिक / सांख्यिकी सेवा परीक्षा के लिए आवेदन शुरू, 4 मार्च तक करें आवेदन

    Updated: Thu, 13 Feb 2025 10:22 AM (IST)

    यूपीएससी की ओर से भारतीय आर्थिक सेवा और भारतीय सांख्यिकी सेवा परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन विंडो बंद होने के बाद एप्लीकेशन फॉर्म में करेक्शन का मौका दिया जाएगा। इसके लिए कैंडिडेट्स 5 मार्च 2025 से अपने आवेदन पत्र में सुधार कर सकते हैं। अभ्यर्थियों को इसके लिए 11 मार्च 2025 तक का समय दिया जाएगा। ज्यादा जानकारी के लिए अभ्यर्थी वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

    Hero Image
    UPSC IES, ISS Notification: upsc.gov.in पर करें ऑनलाइन आवेदन

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। संघ लोक सेवा आयोग ने भारतीय आर्थिक सेवा / सांख्यिकी सेवा परीक्षा 2025 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। यूपीएससी की ओर से आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध कराई गई सूचना के मुताबिक, इस परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इच्छुक और योग्य कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट https://upsc.gov.in पर पर जाकर 04 मार्च, 2025 तक अप्लाई कर सकते हैं। उम्मीदवारों की सहूलियत के लिए नीचे आसान स्टेप्स भी दिए जा रहे हैं, जिनको फॉलो करके भी फॉर्म भर सकते हैं।  

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UPSC IES, ISS Exam 2025: भारतीय आर्थिक सेवा / सांख्यिकी सेवा परीक्षावैकेंसी डिटेल्स

    इस भर्ती परीक्षा के माध्यम से कुल 47 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इनमें, इंडियन इकोनॉमिक सर्विस (IES) के लिए 12 पद और इंडियन स्टैटिक्स सर्विस परीक्षा (ISSE) के लिए 35 पद निर्धारित किए गए हैं।

    UPSC IES, ISS Notification: इंडियन इकोनॉमिक सर्विस (IES) और इंडियन स्टैटिक्स सर्विस परीक्षा के लिए ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन 

    इंडियन इकोनॉमिक सर्विस (IES) और इंडियन स्टैटिक्स सर्विस परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले कैंडिडेट्स को आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाना होगा। अब, होमपेज पर IES/ISS 2025 एप्लीकेशन लिंक पर क्लिक करें। यहां, पंजीकरण करें और आवेदन पत्र पूरा करें। अब आवश्यक आवेदन शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म जमा करें। साथ ही, भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रति डाउनलोड करें और प्रिंट करें।

    UPSC IES, ISS Exam 2025: जून में होगी इंडियन इकोनॉमिक सर्विस (IES) और इंडियन स्टैटिक्स सर्विस परीक्षा

    भारतीय आर्थिक सेवा / सांख्यिकी सेवा परीक्षा का आयेाजन जून में किया गया जाएगा। संघ लोक सेवा आयोग की ओर से जारी शेड्यूल के अनुसार, एग्जाम 20 जून, 2025 से शुरू होगा। परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र परीक्षा से कुछ दिन पहले आधिकारिक वेबसाइट पर रिलीज किए जाएंगे। कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इसे डाउनलोड कर सकेंगे। साथ ही, इसका प्रिंटआउट लेकर रख सकेंगे। इस परीक्षा से जुड़ीज्यादा जानकारी के लिए अभ्यर्थियों को वेबसाइट पर विजिट करना होगा। 

    इसके अलावा, फिलहाल सिविल सेवा प्रीलिम्स परीक्षा के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भरे जा रहे हैं। कैंडिडैट्स 18 फरवरी, 2025 तक इस एग्जाम के लिए आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि, इसके लिए पहले आवेदन करने की लास्ट डेट 11 फरवरी, 2025 थी, जिसे बाद में आयोग की ओर से आगे बढ़ाकर 18 तारीख कर दिया गया था।  

    यह भी पढ़ें: UPSC: सिविल सेवा प्रीलिम्स परीक्षा के लिए जल्द करें अप्लाई, लास्ट डेट है करीब, 979 पदों पर होनी है नियुक्ति