UPSC IES, ISS 2024 Final Results की हुई घोषणा, upsc.gov.in पर देखें नतीजे, ऐसे करें चेक
संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की ओर से इंडियन इकोनॉमिक सर्विस (IES) और इंडियन Statistical सर्विस एग्जाम का आयोजन जून में किया गया था। परीक्षा के नतीजे आधि ...और पढ़ें

एजुकेशन डेस्क,नई दिल्ली। संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की ओर से इंडियन इकोनॉमिक सर्विस (IES) और इंडियन Statistical सर्विस एग्जाम के रिजल्ट जारी कर दिए गए हैं। यूपीएससी की ओर से परिणामों की घोषणा आधिकारिक वेबसाइट https://upsc.gov.in/ पर की गई है। नतीजे पीडीएफ मोड में उपलब्ध कराए जा रहे हैं। परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी पोर्टल पर जाकर इसकी जांच कर सकते हैं। साथ ही इसका प्रिंटआउट लेकर रख सकते हैं। उम्मीदवारों की सहूलियत के लिए नीचे आसान स्टेप्स दिए जा रहे हैं, जिनको फॉलो करके परिणाम देखे जा सकते हैं।
UPSC IES, ISS 2024 Final Results चेक करने के लिए फाॅलो करें ये आसान स्टेप्स
सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाना होगा। अब होमपेज पर आईईएस/आईएसएस फाइनल रिजल्ट 2024 लिंक पर क्लिक करें। अब परिणाम स्क्रीन पर दिखाई देगा। परिणाम जांचें और डाउनलोड करें। भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट लेकर रख लें।
UPSC IES, ISS 2024 Exam Final Results: 21 से 23 जून तक आयोजित हुई थी परीक्षा
यूपीएससी आईईएस, आईएसएस 2024 परीक्षा का आयोजन 21 से 23 जून तक किया गया था। लिखित परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवार दिसंबर 2024 में साक्षात्कार और व्यक्तित्व परीक्षण के लिए उपस्थित हुए थे। वहीं, अब फाइनल रिजल्ट का एलान कर दिया गया है। बता दें कि इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 18 आईईएस और 33 आईएसएस पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।
बता दें कि आईईएस पर्सनैलिटी टेस्ट का आयोजन 2 से 5 दिसंबर, 2025 तक आयोजित किया गया था, जबकि आईएसएस के लिए यह राउंड 3 से 6 दिसंबर, 2024 तक आयोजित किया गया था। बता दें कि इस भर्ती अभियान के माध्मय से कुल 48 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इस परीक्षा परिणाम से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
UPSC NDA, NA 1 Application form 2024: एनडीए और एनए I परीक्षा के लिए 31 जनवरी तक भरे जाएंगे आवेदन फॉर्म
संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की ओर से हाल ही में एनडीए और एनए I परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। कंबाइंड डिफेंस सर्विस एग्जामिनेशन 2024 (I) और नेशनल डिफेंस एकेडमी, नेवल एकेडमी (I) भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन फॉर्म 31 जनवरी, 2024 तक स्वीकार किए जाएंगे। परीक्षा के लिए आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।