Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UPSC IES, ISS 2022: यूपीएससी आईईएस, आईएसएस फॉर्म भरने की लास्ट डेट आज, जल्द करें आवेदन

    By Nandini DubeyEdited By:
    Updated: Tue, 26 Apr 2022 02:43 PM (IST)

    UPSC IES ISS 2022 संघ लोक सेवा आयोग आईईएस आईएसएस की अधिसूचना 2022 6 अप्रैल 2022 को जारी की गई थी। इसके बाद से ही ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हुई थी। वहीं अब इन दोनों परीक्षाओं के लिए फॉर्म भरने की आज लास्ट डेट है।

    Hero Image
    UPSC IES, ISS 2022: यूपीएससी आईईएस,आईएसएस 2022 रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आज यानी कि 26 अप्रैल, 2022 को खत्म हो रही है

    नई दिल्ली, एजुकेशन डेस्क। UPSC IES, ISS 2022: यूपीएससी आईईएस, आईएसएस 2022 रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आज यानी कि 26 अप्रैल, 2022 को खत्म हो रही है। संघ लोक सेवा आयोग, यूपीएससी (Union Public Service Commission, UPSC) आज इंडियन इकोनॉमिक सर्विस ( Indian Economic Services) और इंडियन स्टैटिक्स सर्विस परीक्षा (Indian Statistical Services) एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो बंद कर देगा। ऐसे में जो भी, उम्मीदवार आईईएस, आईएसएस एग्जाम 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं और अभी तक नहीं कर पाएं हैं, वे https://upsconline.nic.in/index.php पर आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों को इस बात का ध्यान रखना होगा कि वे एप्लीकेशन फॉर्म को अच्छी तरह से पढ़ लें और उसके बाद ही आवेदन करें, क्योंकि फॉर्म में अगर कोई गड़बड़ी पाई जाती है तो फिर आवेदन पत्र रिजेक्ट भी हो सकता है। इसलिए इस बात का ध्यान रखें। UPSC IES, ISS की अधिसूचना 2022 6 अप्रैल, 2022 को जारी की गई थी। उम्मीदवारों की सुविधा के लिए नीचे आसान स्टेप्स दिए गए हैं, जिनको फॉलो करके भी फॉर्म भरा जा सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UPSC IES, ISS 2022: यूपीएससी आईईएस, आईएसएस फॉर्म के लिए ऐसे करें अप्लाई

    यूपीएससी आईईएस, आईएसएस फॉर्म भरने वाले उम्मीदवारों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट- upsconline.nic.in पर जाना होगा। इसके बाद, होमपेज पर, 'विभिन्न यूपीएससी परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन' पढ़ने वाले लिंक पर क्लिक करें। अब आईईएस, आईएसएस 2022 के लिए आवेदन पत्र का भाग 1 पंजीकरण भरें। पंजीकरण फॉर्म के भाग 1 को भरने के बाद, दस्तावेज अपलोड करें और शुल्क का भुगतान करें।लॉगिन करने के लिए आपको भेजी गई पंजीकरण आईडी का उपयोग करें। इसके बाद, IES 2022 और ISS 2022 के लिए पंजीकरण के भाग 2 को पूरा करें और सबमिट करें। फॉर्म डाउनलोड करें और जरूरत पड़ने पर एक प्रिंटआउट लेकर रख लें। 

    बता दें कि इस साल यूपीएससी आईईएस, आईएसएस 2022 परीक्षा के माध्यम से कुल 53 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। वहीं उम्मीदवार आईईएस में 24 और आईएसएस में 29 पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।

    comedy show banner
    comedy show banner