UPSC IES ISS Exam 2022: 53 रिक्तियों के लिए होगी आर्थिक सेवा और सांख्यिकी सेवा परीक्षाएं, अधिसूचना जारी और आवेदन शुरू
UPSC IES ISS Exam 2022 यूपीएससी हर साल अपने विभागों में विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए भारतीय आर्थिक सेवा (आईईएस) और भारतीय सांख्यिकी सेवा (आईएसएस) परीक्षा आयोजित करता है। इस परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को केवल 6 अटेम्प की ही अनुमति होती है।
नई दिल्ली, एजुकेशन डेस्क। UPSC IES ISS 2022: यूपीएससी आईईएस आईएसएस परीक्षा के संबंध में बड़ी सूचना है। यूपीएससी आईईएस आईएसएस परीक्षा (UPSC IES ISS 2022) के लिए अधिसूचनाएं जारी कर दी गई हैं और इसके साथ ही कुल 53 पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया भी आज से शुरू हो गई है। संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की ओर से आयोजित होने वाली इंडियन इकोनॉमिक सर्विस ( Indian Economic Service, IES) और इंडियन स्टैटिकल सर्विस (Indian Statistical Service Exam 2022, ISS) परीक्षा के लिए 06 अप्रैल, 2022 से रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू होकर 26 अप्रैल, 2022 तक चलेगी। ऐसे में जो भी स्टूडेंट्स इस परीक्षा के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, वे इस अवधि में अप्लाई कर सकते हैं। बस इसके लिए इस बात का ध्यान रखना होगा कि उम्मीदवार समय रहते अप्लाई कर दें। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को UPSC की ऑफिशियल वेबसाइट www.upsc.gov.in पर जाकर लॉगइन करना होगा।
इस लिंक से देखें UPSC IES परीक्षा 2022 अधिसूचना
इस लिंक से देखें UPSC ISS परीक्षा 2022 अधिसूचना
इन तिथियों का रखें ध्यान
- यूपीएससी आईईएस आईएसएस 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन की शुरुआती संभावित तिथि: 6 अप्रैल 2022
- यूपीएससी आईईएस आईएसएस 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम संभावित तिथि: 26 अप्रैल 2022
- यूपीएससी आईईएस आईएसएस 2022 परीक्षा तिथि संभावित: 24-26 जून 2022
- यूपीएससी आईईएस आईएसएस 2022 एडमिट कार्ड रिलीज की तारीख: परीक्षा से 3 दिन पहले
यूपीएससी हर साल अपने विभागों में विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए भारतीय आर्थिक सेवा (आईईएस) और भारतीय सांख्यिकी सेवा (आईएसएस) परीक्षा आयोजित करता है। इस परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को केवल 6 अटेम्प की ही अनुमति है। वहीं इस परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु सीमा 21 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए। हालांकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए सरकार के मानदंडों के अनुसार आयु में छूट होगी।
UPSC IES ISS 2022: यूपीएससी आईईएस आईएसएस एग्जाम के लिए ऐसे कर पाएंगे आवेदन
यूपीएससी आईईएस आईएसएस एग्जाम के लिए ऑनलाइन आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाना होगा। इसके बाद,'ऑनलाइन आवेदन करें' बटन पर क्लिक करें। अब परीक्षा के लिए पंजीकरण करने के लिए विवरण दर्ज करें इसके बाद, सफल पंजीकरण पर, उम्मीदवारों को लॉगिन क्रेडेंशियल भेजे जाते हैं।अब लॉग इन करने के लिए उनका उपयोग करें। इसके बाद, शैक्षिक योग्यता, केंद्र वरीयता और अन्य जैसे विवरण प्रदान करके आवेदन पत्र भरें। दस्तावेज अपलोड करें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें। अब UPSC IES ISS 2022 आवेदन पत्र डाउनलोड करें और भविष्य के लिए रख लें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।