Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UPSC Exam Preparation Tips: इस साल यूपीएससी एग्जाम क्रैक करने की है प्लानिंग तो ये टिप्स आएंगे खूब काम, पढ़ें

    Updated: Wed, 03 Jan 2024 05:39 PM (IST)

    बेहतरीन आंसर लिखने के लिए इसकी ज्यादा से ज्यादा प्रैक्टिकस करें। निर्धारित समय सीमा के भीतर अपने आंसर पूरे फैक्ट्स और अहम कोट्स के साथ लिखने का अभ्यास करें। इसके अलावा परीक्षक क्या अपेक्षा करते हैं यह समझने के लिए पिछले वर्षों के प्रश्नपत्रों का विश्लेषण कर सकते हैं। इसके साथ ही अपनी फिजिकल और मेंटल हेल्थ का भी पूरा ध्यान रखें।

    Hero Image
    UPSC Exam Preparation Tips: इस साल यूपीएससी एग्जाम क्रैक करने की है प्लानिंग तो ये टिप्स आएंगे खूब काम (image-freepik)

    करियर डेस्क, नई दिल्ली। नए साल की शुरुआत हो चुकी है। साल 2024 के लिए सबके अलग-अलग प्लान हैं। कोई जॉब में नेक्सट लेवल पर पहुंचना चाहता तो किसका गोल कुछ और है। वहीं, कुछ ऐसे भी होंगे, जिनका उद्देश्य इस साल यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा क्रैक करना होगा। इसके लिए वे जमकर तैयारी भी कर रहे होंगे। ऐसे ही कैंडिडेट्स को आज हम कुछ जरूरी बातें बताने जा रहे हैं, जिनको उन्हें तैयारी के दौरान ध्यान रखना जरूरी है। आइए समझते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पॉजिटिव रहें

    यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा पास करना आसान नहीं है। हर साल लाखों की संख्या में अभ्यर्थी शामिल होते हैं लेकिन सफलता बस चंद को ही मिलती है। ऐसे में इस परीक्षा की तैयारी करते वक्त कई बार निराशा भी होती है। इसलिए जरूरी है कि आप हताशा को खुद को हावी न होने दें। पॉजिटिव रहें। प्रयास करते रहें। अपनी कमियों पर काम करें। खुद पर विश्ववास रखें। असफलताओं से सीखें। फीडबैक और अनुभव के आधार पर अपनी रणनीति में सुधार करके प्रयास करें।

    हेल्थ का रखें खूब ध्यान

    किसी भी एग्जाम की तैयारी के लिए बेहद जरूरी है कि पहले आप खुद फिजिकली और मेंटली फिट हों। इसलिए जरूी है कि आप अपनी हेल्थ का ध्यान रखें। पूरी नींद लें। बैलेंस डाइट लें और डेली एक्सरसाइज करें। स्ट्रेस से दूर रहें। बीच-बीच में ब्रेक लेते रहें।

    पिछले वर्षों के पेपर का अध्ययन करें

    बेहतर तैयारी करने के लिए पिछले वर्षों के पेपर को साॅल्व करें। इसके साथ ही, रेग्युलर मॉक टेस्ट देकर देते रहें। इसके साथ ही अपने प्रदर्शन का विश्लेषण भी करें। कमजोर सेक्शन या टॉपिक की पहचान करें और उस पर ज्यादा काम करें।

    आंसर लिखने की प्रैक्टिस करें

    बेहतरीन आंसर लिखने के लिए इसकी प्रैक्टिकस करें। निर्धारित समय सीमा के भीतर अपने आंसर पूरे फैक्ट्स और अहम कोट्स के साथ लिखने का अभ्यास करें। इसके अलावा, परीक्षक क्या अपेक्षा करते हैं यह समझने के लिए पिछले वर्षों के प्रश्नपत्रों का विश्लेषण कर सकते हैं।

    यह भी पढ़ें: IAS Interview Tips: यूपीएससी इंटरव्यू में न करें ये गलतियां, सफलता पाने में मिलेगी मदद