UPSC ESE Mains 2023 Admit card: यूपीएससी इंजीनियरिंग सर्विस मेंस एडमिट कार्ड रिलीज, 25 जून को होगी परीक्षा
UPSC ESE Mains 2023 Admit card UPSC इंजीनियरिंग सेवा मुख्य परीक्षा 2023 का आयोजन 25 जून 2023 को होना है। परीक्षा दो सत्रों में आयोजित की जाएगी। सुबह 9.00 बजे से दोपहर 12 बजे तक और सेकेंड शिफ्ट दोपहर 2.00 से 5.00 बजे तक होगी।

एजुकेशन डेस्क। UPSC ESE Mains 2023 Admit Card: यूपीएससी इंजीनियरिंग सर्विस मेंस परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिए गए हैं। संघ लोक सेवा आयोग (Union Public Service Commission, UPSC) ने ESE Mains Admit Card 2023 के लिए प्रवेश पत्र आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in या upsconline.nic.in पर रिलीज किए हैं। परीक्षा में शामिल होने जा रहे कैंडिडेट्स को सलाह दी जाती है कि वे पोर्टल पर जाकर इसको डाउनलोड कर सकते हैं। उम्मीदवार इस बात का ध्यान रखें कि प्रवेश पत्र 25 जून, 2023 तक डाउनलोड किए जा सकते हैं।
UPSC इंजीनियरिंग सेवा मुख्य परीक्षा 2023 का आयोजन 25 जून, 2023 को होना है। परीक्षा दो सत्रों में आयोजित की जाएगी। सुबह 9.00 बजे से दोपहर 12 बजे तक और सेकेंड शिफ्ट दोपहर 2.00 से 5.00 बजे तक होगी।यूपीएससी की ओर से ESE प्रीलिम्स परीक्षा का आयोजन 19 फरवरी को किया गया था और परिणाम 4 मार्च को घोषित किए गए थे। वहीं, अब मेंस एग्जाम का आयोजन किया जा रहा है। उम्मीदवारों की सहूलियत के लिए नीचे आसान स्टेप्स दिए गए हैं, जिनको फॉलो करके उम्मीदवार प्रवेश पत्र को डाउनलोड कर सकते हैं। इसके अलावा, अभ्ययर्थी चाहें तो नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके भी हॉल टिकट को डाउनलोड किया जा सकता है।
आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर करें क्लिक
इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड करें प्रवेश पत्र
Steps to download ESE Mains admit card 2023: यूपीएससी इंजीनियरिंग सर्विस मेंस एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स
सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in पर जाएं। इसके बाद, होमपेज पर, “यूपीएससी की विभिन्न परीक्षाओं के लिए ई-एडमिट कार्ड” पर क्लिक करें। अब इंजीनियरिंग सेवा मुख्य परीक्षा 2023 एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद, अपने लॉगिन विवरण दर्ज करें और सबमिट करें। अब एडमिट कार्ड चेक करें और डाउनलोड करें। भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट लेकर रख लें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।