Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UPSC ESE 2025: यूपीएससी इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा के लिए आवेदन की अंतिम तिथि आज, फौरन ऐसे करें अप्लाई

    कैंडिडेट्स इस बात का ध्यान रखें कि ऑनलाइन आवेदन करने से पहले उन्हें आयोग की वेबसाइट पर जाकर वन टाइम रजिस्ट्रेशन (ओटीआर) प्लेटफॉर्म पर पंजीकरण करना होगा और फिर परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन भरना होगा। यूपीएससी इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले जनरल ओबीसी उम्मीदवारों को बतौर फीस 200 रुपए देने होंगे। ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार पोर्टल पर विजिट करना होगा।

    By Nandini Dubey Edited By: Nandini Dubey Updated: Tue, 08 Oct 2024 09:23 AM (IST)
    Hero Image
    UPSC ESE 2025:कल से ओपन होगी यूपीएससी इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा के लिए करेक्शन विंडो

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। यूपीएससी इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा के लिए आवेदन करने की आज 08 अक्टूबर, 2024 को अंतिम तिथि। संघ लोक सेवा आयोग आज ईएसई 2025 (UPSCESE Exam 2025) के लिए पंजीकरण प्रक्रिया बंद कर देगा। इसलिए, जो उम्मीदवार इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा 2025 के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर फौरन ऐसा कर सकते हैं। कैंडिडेट्स इस बात का ध्यान रखें कि ऑनलाइन आवेदन करने से पहले उन्हें आयोग की वेबसाइट पर जाकर वन टाइम रजिस्ट्रेशन (ओटीआर) प्लेटफॉर्म पर पंजीकरण करना होगा और फिर परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन भरना होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एजुकेशन क्वालिफिकेशन और आयु सीमा

    इस परीक्षा के लिए आवेदन करने उम्मीदवारों की आयु सीमा 1 जनवरी 2025 को 21 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए, यानी उसका जन्म 2 जनवरी 1995 से पहले और 1 जनवरी 2004 के बाद नहीं होना चाहिए।

    UPSC ESE Registration Last Date 2025: upsc.gov.in पर करें आवेदन 

    यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं। इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा 2025 लिंक पर क्लिक करें और एक सूची सामने आ जाएगी। अब ईएसई 2025 परीक्षा लिंक पर क्लिक करें और फिर एक नया पेज खुलेगा। आवेदन करने और पंजीकरण विवरण भरने के लिए लिंक पर क्लिक करें। एक बार हो जाने के बाद, खाते में लॉग इन करें और आवेदन पत्र भरें। आवेदन शुल्क का भुगतान करें। सबमिट पर क्लिक करें और पेज डाउनलोड करें। आगे की आवश्यकता के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।

    यूपीएससी इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले जनरल, ओबीसी उम्मीदवारों को बतौर फीस 200 रुपए और महिला, एससी, एसटी, दिव्यांग कैंडिडेट्स को कोई फीस नहीं देनी होगी। शुल्क का भुगतान या तो भारतीय स्टेट बैंक की किसी भी शाखा में किया जाएगा। इसके अलावा, अभ्यर्थी वीज़ा/मास्टर/रुपे क्रेडिट/डेबिट कार्ड या यूपीआई भुगतान का उपयोग करके या किसी भी बैंक की इंटरनेट बैंकिंग का उपयोग करके फीस जमा कर सकते हैं। इस परीक्षा से संबंधित अधिक विवरण के लिए उम्मीदवार यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं।

    यह भी पढ़ें: JEE Main 2025 Session 1: जनवरी के अंत में आयोजित हो सकती है जेईई मेन सेशन वन परीक्षा, पढ़ें फुल अपडेट