Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UPSC ESE 2025: 8 जून को होगी इंजीनियरिंग सर्विस प्रीलिम्स परीक्षा, यूपीएससी ने जारी किया टाइमटेबल

    Updated: Thu, 07 Nov 2024 09:13 AM (IST)

    इंजीनियरिंग सर्विस प्रीलिम्स परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र परीक्षा से चंद दिन पहले आधिकारिक वेबसाइट पर उपल्ब्ध कराए जाएंगे। एग्जाम के लिए सफलतापूर्वक आवेदन करने वाले अभ्यर्थी जरूरी डिटेल्स जैसे- एप्लीकेशन नंबर सहित अन्य जानकारी दर्ज करके हॉल टिकट को डाउनलोड कर सकेंगे। परीक्षा का आयोजन जून में किया जाएगा। ज्यादा जानकारी के लिए अभ्यर्थी पोर्टल पर विजिट कर सकते हैं।

    Hero Image
    UPSC ESE Prelims 2025 time table: इंजीनियरिंग सर्विस प्रीलिम्स परीक्षा टाइमटेबल पोर्टल पर हुआ जारी

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। संघ लोक सेवा आयोग ने इंजीनियरिंग सर्विस प्रीलिम्स परीक्षा का टाइमटेबल जारी कर दिया है। यह परीक्षा 8 जून, 2025 को आयोजित की जाएगी। एग्जाम दो शिफ्ट में कंडक्ट कराया जाएगा। इसके मुताबिक, पहली पाली सुबह 9.30 बजे से 11.30 बजे तक आयोजित की जाएगी। दूसरी पाली दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित की जाएगी। यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर पर इससे जुड़ा नोटिफिकेशन अपलोड किया गया है। परीक्षा में शामिल होने जा रहे अभ्यर्थी वेबसाइट पर जाकर सूचना की जांच कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UPSC Engineering Services Preliminary Examination 2025 Time Table: ये रहा  यूपीएससी ईएसई प्रीलिम्स 2025 परीक्षा का टाइमटेबल 

    जारी शेड्यूल के अनुसार, पहली पाली में सुबह 9.30 बजे से 11.30 बजे तक, उम्मीदवारों को जनरल स्टडीज एंड इंजीनियरिंग एप्टीट्यूड पेपर (पेपर- I) का पेपर देना होगा। यह 200 अंकों का वस्तुनिष्ठ पेपर होगा। इसके लिए उम्मीदवारों को 2 घंटे का समय दिया जाएगा।

    दूसरी शिफ्ट में दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स और टेलीकम्युनिकेशन इंजीनियरिंग पेपर -II संचालित किया जाएगा। यह 300 अंकों का वस्तुनिष्ठ पेपर होगा। इसके लिए उम्मीदवारों को 3 घंटे का समय दिया जाएगा। परीक्षा से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। उम्मीदवारों की सहूलियत के लिए नीचे आसान स्टेप्स दिए जा रहे हैं, जिनको फॉलो करके अभ्यर्थी आसानी से टाइमटेबल को डाउनलोड कर सकते हैं।  

    UPSC ESE Prelims 2025 time table: यूपीएससी ईएसई प्रीलिम्स 2025 टाइम टेबल की जांच करने के लिए फॉलो करें ये आसान स्टेप्स

    यूपीएससी ईएसई प्रीलिम्स 2025 टाइम टेबल की जांच करने के लिए सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाना होगा। अब होम पेज पर यूपीएससी ईएसई प्रीलिम्स 2025 टाइम टेबल की जांच करने के लिए लिंक देखें और उस पर क्लिक करें। एक नया पेज खुलेगा और उम्मीदवार परीक्षा तिथि के साथ-साथ टाइमटेबल चेक कर सकते हैं। साथ पेज को सेव करें और भविष्य की जरूरतों के लिए उसका प्रिंट आउट लेकर रख लें। 

    कैंडिडेट्स एक बात का ध्यान दें कि परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र एक अनिवार्य दस्तावेज है और इसके बिना एग्जाम हॉल में एंट्री नहीं मिलेगी। इसलिए, एग्जाम से चंद दिन पहले जारी होने वाले प्रवेश पत्र को पोर्टल से डाउनलोड करके एग्जाम सेंटर पर पहुंचे। साथ ही एक वैलिड आईडी कार्ड भी जरूर लेकर जाएं।