Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UPSC CSE Prelims 2025: यूपीएससी सिविल सेवा की प्रारंभिक परीक्षा 25 मई को होगी आयोजित, जान लें जरूरी दिशा-निर्देश

    Updated: Sat, 24 May 2025 04:13 PM (IST)

    यूपीएससी द्वारा सलाह दी जाती है कि अपनी ओएमआर शीट भरने के लिए काला बॉलपॉइंट पेन का उपयोग करें। अपनी परीक्षा शीट भरने के लिए नीले बॉलपॉइंट पेन का उपयोग किया करना होगा। परीक्षा केंद्र के अंदर मोबाइल फोन ले जाना सख्त मना है। 25 मई 2025 को संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की सिविल सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा आयोजित होगी।

    Hero Image
    25 मई को आयोजित होगी यूपीएससी सीएसई परीक्षा (फाइल फोटो)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। 25 मई, 2025 को संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की सिविल सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा आयोजित होगी। UPSC CSE प्रारंभिक परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी, पहली पाली सुबह 9:30 बजे से 11:30 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 2:30 बजे से शाम 4:30 बजे तक होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UPSC CSE Prelims 2025: परीक्षा से पहले देख लें ये दिशा-निर्देश

    • उम्मीदवारों को परीक्षा शुरू होने से 30 मिनट पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचना सुनिश्चित करना होगा अन्यथा उन्हें परीक्षा देने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
    • अभ्यर्थियों को अपना एडमिट कार्ड परीक्षा केंद्र पर अवश्य लाना होगा, इसके बिना उन्हें प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी।
    • अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र पर अपना वैध पहचान पत्र लाना होगा तथा पहचान पत्र पर दी गई जानकारी प्रवेश पत्र पर दी गई जानकारी से मेल भी खानी चाहिए।
    • यदि एडमिट कार्ड पर फोटो स्पष्ट नहीं है, तो उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र पर एक नया पासपोर्ट आकार का फोटो लाना होगा।
    • यूपीएससी द्वारा सलाह दी जाती है कि अपनी ओएमआर शीट भरने के लिए काला बॉलपॉइंट पेन का उपयोग करें। अपनी परीक्षा शीट भरने के लिए, नीले बॉलपॉइंट पेन का उपयोग किया करना होगा।

    UPSC CSE Prelims 2025: किन-किन चीजों की नहीं होगी अनुमति?

    • महंगी वस्तुओं की अनुमति नहीं है।
    • किसी भी प्रकार का बैग या हैंडबैग ले जाने की अनुमति नहीं है।
    • परीक्षा केंद्र के अंदर मोबाइल फोन ले जाना सख्त मना है।
    • स्मार्ट वॉच जैसे डिजिटल उपकरणों की अनुमति नहीं है।
    • नोट्स, किताबें जैसी किसी भी तरह की सामग्री की अनुमति नहीं है।

    एडमिट कार्ड में किसी भी तरह की गड़बड़ी होने पर उम्मीदवारों को तुरंत प्राधिकरण को सूचित करने की सलाह दी जाती है। उम्मीदवार uscsp-upsc@nic.in पर अपनी समस्या ईमेल कर सकते हैं।

    comedy show banner
    comedy show banner