Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UPSC CSE Extra Attempt: अतिरिक्त मौका दिए जाने के मामले में सुप्रीम कोर्ट में होनी है सुनवाई, आयु सीमा पर आज आ सकता है अंतिम निर्णय

    By Rishi SonwalEdited By:
    Updated: Tue, 09 Feb 2021 08:19 AM (IST)

    UPSC CSE Extra Attempt 5 फरवरी की सुनवाई में केंद्र सरकार ने उन उम्मीदवारों को एक और अवसर देने पर अपनी सहमति जताई थी जिन्होंने पिछले वर्ष की यूपीएससी सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा में अपना लास्ट अटेम्प्ट किया था।

    Hero Image
    उम्मीदवारों को अतिरिक्त मौका देने के मामले में सुप्रीम कोर्ट में आज फिर से सुनवाई की जानी है।

    UPSC CSE Extra Attempt: यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2021 के लिए उन उम्मीदवारों को अतिरिक्त मौका देने के मामले में सुप्रीम कोर्ट में आज फिर से सुनवाई की जानी है, जिन्होंने वर्ष 2020 की परीक्षा में अपना अंतिम प्रयास किया था। 5 फरवरी की सुनवाई में केंद्र सरकार ने उन उम्मीदवारों को एक और अवसर देने पर अपनी सहमति जताई थी, जिन्होंने पिछले वर्ष की सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा में अपना लास्ट अटेम्प्ट किया था। हालांकि, केंद्र ने यह भी स्पष्ट किया था कि वह उम्मीदवारों को अंतिम अवसर देने के लिए तैयार है, लेकिन वह आयु सीमा में छूट नहीं देगी। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि जिन उम्मीदवारों की वर्ष 2020 की परीक्षा में प्रयासों की अंतिम संख्या समाप्त हो चुकी है, सिर्फ उन्हीं उम्मीदवारों को राहत देने पर केंद्र ने अपनी सहमति जताई थी। वहीं, जो उम्मीदवार वर्ष 2021 की परीक्षा के लिए अपनी आयु सीमा को पार कर चुके हैं, उन उम्मीदवारों को राहत देने के पक्ष में केंद्र सरकार नहीं थी।     

    वहीं, 8 फरवरी की सुनवाई में कोर्ट ने केंद्र से पूछा था कि क्या आप उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट का एक मौका नहीं दे सकते? कोर्ट ने कहा था कि जब आप उम्मीदवारों को एक और मौका देने के लिए तैयार हैं, तो उम्मीद है कि आप बहुत सख्त रुख नहीं अपनाएंगे। वहीं, केंद्र की ओर से बताया गया कि यह नीति से संबंधित मामला है, इसलिए वह कल तक, यानी 9 फरवरी तक अपना जवाब देगी।

    10 फरवरी को जारी होना है नोटिफिकेशन

    यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध एग्जामिनेशन कैलेंडर के अनुसार, सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन 10 फरवरी को जारी किया जाना है। आवेदन की अंतिम तिथि 2 मार्च, 2021 है। वहीं, प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 27 जून से किया जाना है। हालांकि, 25 जनवरी की सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार व यूपीएससी को निर्देश दिया था कि जब तक इस मामले में सुनवाई पूरी नहीं हो जाती है, तब तक सिविल सेवा परीक्षा 2021 के लिए नोटिफिकेशन जारी न किया जाए।

    comedy show banner
    comedy show banner