Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UPSC CMS Admit Card 2022: संघ लोक सेवा आयोग ने सीएमएस एडमिट कार्ड किए जारी, 17 जुलाई को होगी परीक्षा

    By Nandini DubeyEdited By:
    Updated: Sat, 25 Jun 2022 03:57 PM (IST)

    UPSC CMS Admit Card 2022 यूपीएससी सीएमएस परीक्षा 17 जुलाई को आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा में 2 पेपर पेपर- I और पेपर- II शामिल होंगे। वहीं यह एग्जाम दो शिफ्ट में कराया जाएगा। इसके अनुसार पेपर- I सुबह 9.30 बजे से 11.30 बजे

    Hero Image
    UPSC CMS Admit Card 2022: संघ लोक सेवा आयोग ने सीएमएस एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं।

    नई दिल्ली, एजुकेशन डेस्क। UPSC CMS Admit Card 2022: संघ लोक सेवा आयोग ने सीएमएस एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। यूपीएससी ने कंबाइंड मेडिकल सर्विस (Combined Medical Service) एग्जाम के लिए हॉल टिकट आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in पर रिलीज किया गया है। अब ऐसे में जो भी उम्मीदवार इस एग्जाम में शामिल होने वाले हैं, वे यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in से अपना प्रवेश पत्र देखकर डाउनलोड कर सकते हैं।उम्मीदवारों को अपने प्रवेश को डाउनलोड करने के लिए पंजीकरण संख्या और पासवर्ड सहित पूछे गए डिटेल्स की आवश्यकता होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपीएससी सीएमएस परीक्षा 17 जुलाई को आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा में 2 पेपर पेपर- I और पेपर- II शामिल होंगे। वहीं यह एग्जाम दो शिफ्ट में कराया जाएगा। इसके अनुसार, पेपर- I सुबह 9.30 बजे से 11.30 बजे तक और पेपर- II दोपहर 2.00 बजे से शाम 4.00 बजे तक परीक्षा होगी। इसके अलावा, उम्मीदवारों की सहूलियत के लिए नीचे आसान स्टेप्स भी दिए गए हैं, जिनको फॉलो करके भी कार्ड को डाउनलोड किया जा सकता है।   

    UPSC CMS Admit Card 2022: कंबाइंड मेडिकल सर्विस एग्जाम एडमिट कार्ड ऐसे करें डाउनलोड

    हॉल टिकट डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। इसके बाद, दिखाई देने वाले होमपेज पर, 'यूपीएससी की विभिन्न परीक्षाओं के लिए ई-प्रवेश पत्र' लिंक पर क्लिक करें। अब प्रदर्शित सूची से यूपीएससी सीएमएस एडमिट कार्ड 2022 का चयन करें। इसके बाद, पूछे गए लॉगिन विवरण में डिटेल्स और अन्य जानकारी सबमिट करें। अब यूपीएससी सीएमएस एडमिट कार्ड 2022 स्क्रीन पर दिखाई देगा

    डाउनलोड करें और एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट लेकर रख लें।

    कंबाइंड मेडिकल सर्विस एग्जाम की परीक्षा के दोनों पेपर के लिए दो घंटे का समय दिया जाएगा। वहीं परीक्षा के दौरान उम्मीदवारों को कोविड-19 प्रोटोकाल का सख्ती से पालन करना होगा। इस दौरान हर कैंडिडेट्स को मास्क पहनना होगा। वहीं परीक्षा से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक पोर्टल पर जाना होगा।