UPSC CMS admit card 2021: यूपीएससी कंबाइंड मेडिकल सर्विस एग्जामिनेशन हॉल टिकट जारी, 21 नवंबर को होगी परीक्षा
UPSC CMS admit card 2021यूपीएससी सीएमएस एडमिट कार्ड 2021 डाउनलोड करने का लिंक परीक्षा के दिन तक सक्रिय रहेगा। इसके बाद लिंक को हटा दिया जाएगा। यूपीएससी सीएमएस परीक्षा 21 नवंबर 2021 को दो पालियों में आयोजित की जाएगी।

UPSC CMS admit card 2021: यूपीएससी कंबाइंड मेडिकल सर्विस एग्जामिनेशन 2021 (Combined Medical Services Examination, 2021) परीक्षा का हॉल टिकट जारी कर दिया गया है। संघ लोक सेवा आयोग (Union Public Service Commission,UPSC) ने CMS परीक्षा का ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जारी किया है। ऐसे में जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं। स्टूडेंट्स चाहें तो नीचे दिए गए आसान स्टेप्स को फाॅलो करके कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं।
ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर करें क्लिक
UPSC CMS admit card 2021: CMS परीक्षा का हॉल टिकट ऐसे करें डाउनलोड
उम्मीदवार सबसे पहले यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट यानी upsc.gov.in पर जाएं। इसके बाद, होमपेज पर 'यूपीएससी सीएमएस एडमिट कार्ड 2021' पढ़ने वाले लिंक पर क्लिक करें।अब यह आपको नई विंडो पर रीडायरेक्ट करेगा। इसके बाद अपनी लॉगइन में की एंटर करना होगा। इसके बाद आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा। अब यूपीएससी सीएमएस एडमिट कार्ड 2021 डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए हार्ड कॉपी अपने पास रखें।
उम्मीदवार ध्यान दें, यूपीएससी सीएमएस एडमिट कार्ड 2021 डाउनलोड करने का लिंक परीक्षा के दिन तक सक्रिय रहेगा। इसके बाद लिंक को हटा दिया जाएगा। यूपीएससी सीएमएस परीक्षा 21 नवंबर, 2021 को दो पालियों में आयोजित की जाएगी। उम्मीदवार ध्यान दें कि UPSC CMS परीक्षा, 2021 के लिए ई प्रवेश पत्र डाउनलोड करने में किसी भी समस्या होती है या ई-प्रवेश पत्र में कोई गड़बड़ी पकड़ी जाती है तो ईमेल पर विस्तार से सूचित किया जा सकता है। अभ्यर्थी web-upsc@nic.in (तकनीकी समस्या के लिए), uscms-upsc [at]nic[dot] in (आवेदक डेटा समस्या के लिए) पर संपर्क कर सकते हैं। परीक्षा के दिन हॉल टिकट के साथ फोटो आईडी कार्ड ले जाना अनिवार्य होगा। इसके,बिना उम्मीदवारों को परीक्षा हॉल में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।वहीं परीक्षा से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार संघ लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।