UPSC CISF AC Result 2025: सीआईएसएफ एसी का रिजल्ट जारी, 121 अभ्यर्थियों को किया शॉर्टलिस्ट
यूपीएससी की ओर से सीआईएसएफ एसी (एक्सई) लिमिटेड विभागीय प्रतियोगी परीक्षा 2025 का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए थे वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। परीक्षा में कुल 121 अभ्यर्थियों को शॉर्टलिस्ट किया गया है। यहां देखें पूरी डिटेल्स।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की ओर से सीआईएसएफ एसी (एक्सई) लिमिटेड विभागीय प्रतियोगी परीक्षा 2025 का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। जिन उम्मीदवारों को रिजल्ट का इंताजर ब्रेसब्री से था, अब वे अब वे यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख और डाउनलोड कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर परीक्षा में सफल हुए अभ्यर्थियों के नाम के साथ उनके रोल नंबर भी उपलब्ध करवा दिए गए है। उम्मीदवारों को रिजल्ट चेक करने के लिए अपना नाम व रोल नंबर को दर्ज करना होगा।
इस दिन हुई थी परीक्षा
संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की ओर से सीआईएसएफ एसी (एक्सई) लिमिटेड विभागीय प्रतियोगी परीक्षा का आयोजन 27 अप्रैल, 2025 को किया गया था। इस परीक्षा में यूपीएससी ने 121 उम्मीदवारों को सफल घोषित किया है। साथ ही यूपीएससी की ओर से परीक्षा में सफल हुए उम्मीदवारों के नाम और उनके रोल नंबर की भी घोषणा कर दी गई है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर परीक्षा में सफल हुए उम्मीदवारों के नाम व रोल नंबर देख सकते हैं।
टॉप 5 सफल अभ्यर्थियों का नाम
- सुनील कुमार
- सुनील कुमार चौधरी
- विक्रम सिंह
- प्रिंस भल्ला
- मनीष देशमुख
UPSC CISF AC Result 2025: ऐसे करें रिजल्ट चेक
रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवारों को निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करना होगा।
- सीआईएसएफ एसी (एक्सई) लिमिटेड विभागीय प्रतियोगी परीक्षा का रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- अब वेबसाइट के होम पेज पर “What’s New” सेक्शन पर क्लिक करें।
- इसके बाद “UPSC CISF AC (Exe) Written Result 2025” लिंक पर क्लिक करें।
- अब रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर ओपन हो जाएगा।
- रिजल्ट देखने के बाद अंत में इसका एक प्रिंट आउट भी अवश्य निकाल लें।
यह भी पढ़ें: NEET PG 2025 City Slip: एग्जाम सिटी स्लिप 21 जुलाई को होगी जारी, इस दिन डाउनलोड कर सकेंगे एडमिट कार्ड
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।