UPSC CISF AC LDCE 2021: असिस्टेंट कमांडेंट पदों के लिए कल बंद होगी एप्लीकेशन विंडो, upsconline.nic.in पर जल्द करें अप्लाई
UPSC CISF AC LDCE 2021 आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक उत्तीर्ण होना चाहिए। वहीं उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 35 वर्ष से कम होनी चाहिए। अधिकतम उम्र की गणना 1 अगस्त 2021 के अनुसार की जाएगी।

UPSC CISF AC LDCE 2021: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) में असिस्टेंट कमांडेंट (एग्जीक्यूटिव) के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया कल समाप्त हो रही है। लिमिटेड डिपार्टमेंटल कॉम्पिटिटिव एग्जामिनेशन (LDCE) के लिए ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख 22 दिसंबर (शाम 6 बजे तक) है। जिन इच्छुक व पात्र उम्मीदवारों ने अब तक आवेदन नहीं किया है, वे यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट, upsconline.nic.in पर जाकर अंतिम समय की भीड़ से बचने के लिए जल्द आवेदन कर लें। बता दें कि आधिकारिक वेबसाइट पर एप्लीकेशन विंडो 2 दिसंबर से ओपन है। इस भर्ती के तहत असिस्टेंट कमांडेंट के कुल 23 रिक्त पद भरे जाने हैं।
इन स्टेप से करें ऑनलाइन आवेदन
ऑनलाइन आवेदन करने के लिए, कैंडिडेट्स सबसे पहले संघ लोक सेवा आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट, upsconline.nic.in पर विजिट करें। होमपेज पर उपलब्ध संघ लोक सेवा आयोग की विभिन्न परीक्षाओं के लिए डीएएफ लिंक पर क्लिक करें। अब एक नया टैब खुलेगा। यहां CISF AC(EXE) LDCE-2021 के डिटेल एप्लीकेशन फॉर्म (DAF) लिंक पर क्लिक करें। अब आपको पुनः एक नए पेज पर लाया जाएगा। यहां दिए गए एग्जामिनेशन नेम लिंक पर क्लिक करें। अब रजिस्ट्रेशन लिंक के जरिए रजिस्ट्रेशन पेज पर जाएं। यहां मांगी गई आवश्यक जानकारियां दर्ज कर सबमिट करें। अब आपको लॉगइन आईडी और पासवर्ड प्राप्त हो जाएगा। इसका उपयोग कर आप आगे की आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।
शैक्षिक योग्यता व आयु सीमा
आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक उत्तीर्ण होना चाहिए। वहीं, उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 35 वर्ष से कम होनी चाहिए। अधिकतम उम्र की गणना 1 अगस्त, 2021 के अनुसार की जाएगी। यानी कि उम्मीदवार का जन्म 2 अगस्त 1986 से पहले का नहीं हुआ हो। हालांकि, एससी / एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट दिए जाने का प्रावधान है।
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET), मेडिकल टेस्ट, साक्षात्कार और लिखित परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा। चयन प्रक्रिया की अधिक जानकारी के लिए, ऑफिशियल वेबसाइट, upsc.gov.in पर जाकर डिटेल नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।