Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UPSC CDS II 2019 Result: ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडेमी के लिए सम्मिलित रक्षा सेवा परीक्षा परिणाम घोषित, 241 उम्मीदवार सफल, देखें रोल नंबर

    By Rishi SonwalEdited By:
    Updated: Wed, 04 Nov 2020 09:12 AM (IST)

    UPSC CDS II 2019 Result संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडेमी (ओटीए) चेन्नई के लिए सम्मिलित रक्षा सेवा परीक्षा (2) 2019 का अंतिम पर ...और पढ़ें

    Hero Image
    इससे पहले 1 सितंबर को फाइनल रिजल्ट की घोषणा आईएमए आईएनए, एएफए ट्रेनिंग कोर्स के लिए की गयी थी।

    नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। UPSC CDS II 2019 Final Result: संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडेमी (ओटीए), चेन्नई के लिए सम्मिलित रक्षा सेवा परीक्षा (2) 2019 का अंतिम परिणाम घोषित कर दिया है। आयोग द्वारा सीडीएस 2 परीक्षा 2019 ओटीए के 112वें एसएससी कोर्स के लिए अंतिम परिणामों के अंतर्गत 241 सफल उम्मीदवारों की लिस्ट 2 नवंबर 2020 को जारी की गयी। इससे पहले आयोग ने 1 सितंबर 2020 को सीडीएस 2 फाइनल रिजल्ट 2020 की घोषणा इंडियन मिलिट्री एकेडेमी (आईएमए), देहरादून; इंडियन नेवल एकेडेमी, एझिमाला, केरल और एयर फोर्स एकेडेमी, हैदराबाद (प्री-फ्लाईंग) ट्रेनिंग कोर्स कोर्स में दाखिले के लिए की थी। जो उम्मीदवार यूपीएससी सीडीएस (2) 2019 की परीक्षा के विभिन्न चरणों में सम्मिलित हुए थे, वे अपना रोल नंबर आयोग के पोर्टल, upsc.gov.in पर उपलब्ध सफल उम्मीदवारों की सूची में देख सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपीएससी सीडीएस (2) परीक्षा 2019 अंतिम परिणाम – ओटीए यहां देखें

    यह भी पढ़ें - UPSC CDS II 2019 Final Result: सम्मिलित रक्षा सेवा परीक्षा (2) 2019 का परिणाम घोषित, यूपीएससी ने जारी किये 196 सफल उम्मीदवारों के रोल नंबर

    241 सफल उम्मीदवार सफल घोषित

    आयोग ने परिणामों की यूपीएससी सीडीएस 2 फाइनल रिजल्ट 2019 घोषणा के अंतर्गत 241 सफल उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है। लिस्ट में परवीन (रोल नंबर 0809392) पुरुषों में पहले और प्रतीक कुमार (रोल नंबर 3511916) दूसरे और मो. अनिसुर रहमान (रोल नंबर 0602487) तीसरे स्थान पर रहे। वहीं, महिला उम्मीदवारों की सूची में अदिति वी. परीदा (रोल नंबर 0822158) पहले, सिमरन कौर गिल (रोल नंबर 3512394) दूसरे और यशस्वी राजे (रोल नंबर 1006073) तीसरे स्थान पर हैं।

    मार्क्स 15 दिन बाद होंगे जारी

    आयोग द्वारा ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडेमी के लिए जारी यूपीएससी सीडीएस (2) फाइनल रिजल्ट 2019 नोटिस के अऩुसार परीक्षा में सम्मिलित सभी उम्मीदवारों के मार्क्स परिणामों की घोषणा के 15 दिनों के बाद जारी किये जाएंगे। उम्मीदवार अपने मार्क्स आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट, upsc.gov.in पर देख पाएंगे।