UPSC CDS I Result 2021 Released: यूपीएससी ने रिलीज किया कंबाइंड डिफेंस सर्विसेज रिजल्ट, देखें डिटेल्स
UPSC CDS I Result 2021 संघ लोक सेवा आयोग (Union Public Service Commission) की ओर से आयोजित कंबाइंड डिफेंस सर्विसेज रिजल्ट की घोषणा करने वाले उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण अलर्ट है। रिजल्ट की घोषणा कर दी गई है।
नई दिल्ली, एजुकेशन डेस्क। UPSC CDS I Result 2021: यूपीएससी ने कंबाइंड डिफेंस सर्विसेज रिजल्ट रिलीज कर दिया है। संघ लोक सेवा आयोग (Union Public Service Commission) ने यूपीएससी सीडीएस I परिणाम 2021 (UPSC CDS I Result 2021) ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर रिलीज किया है। ऐसे में जो भी उम्मीदवार लिखित और इंटरव्यू राउंड के लिए उपस्थित हुए थे, वे आधिकारिक साइटके माध्यम से अपना परिणाम देख सकते हैं।नतीजों की जांच करने के लिए अभ्यर्थियों को पोर्टल पर उम्मीदवारों को अपनी जरूरी डिटेल्स जैसे रोल नंबर सहित अन्य जानकारी सबमिट करनी होगी। इसके बाद ही उनके सामने पीडीएफ फाइल खुलकर आएगी। इसके अलावा, अभ्यर्थी चाहें तो नीचे दिए गए आसान स्टेप्स को फॉलो करके भी रिजल्ट को देख सकते हैं।
ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर करें क्लिक
UPSC CDS I Result 2021: यूपीएससी सीडीएस I परिणाम 2021 रिजल्ट चेक करने के लिए इन स्टेप्स को करें फॉलो
यूपीएससी सीडीएस I परिणाम देखने के लिए सबसे पहले यूपीएससी की आधिकारिक साइट upsc.gov.in पर जाएं। इसके बाद होम पेज पर उपलब्ध यूपीएससी सीडीएस I रिजल्ट 2021 लिंक पर क्लिक करें। अब एक नया पेज खुलेगा, जहां उम्मीदवार अपना नाम और रोल नंबर देख सकते हैं। अब रिजल्ट चेक करें और पेज डाउनलोड करें। इसके बाद आगे की जरूरत के लिए उसी की एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।
यूपीएससी सीडीएस I परिणामों की जांच करने वाले उम्मीदवार, ध्यान दें कि ऑफिशियल वेबसाइट पर नतीजे 30 दिनों के लिए उपलब्ध रहेंगे। वहीं परीक्षा से संबंधित विवरण के लिए उम्मीदवारों को यूपीएससी की आधिकारिक साइट देख सकते हैं। यूपीएससी की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, मेरिट सूची तैयार करने में उम्मीदवारों मेडिकल परिणामों को ध्यान में नहीं रखा गया है। वहीं इन उम्मीदवारों की जन्म तिथि और शैक्षिक योग्यता का सत्यापन सेना मुख्यालय द्वारा किया जाएगा। आयोग इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से पुरुषों के लिए कुल 170 और महिलाओं के लिए 17 रिक्तियों को भरेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।