UPSC CDS 2 Admit Card 2022: सम्मिलित रक्षा सेवा परीक्षा के लिए ई-प्रवेश पत्र यूपीएससी ने जारी किए
UPSC CDS 2 Admit Card 2022 यूपीएससी ने सीडीएस परीक्षा 2022 के दूसरे चरण के लिए एडमिट कार्ड आज 10 अगस्त 2022 को जारी कर दिए हैं। उम्मीदवार इसे परीक्षा की तारीख यानि 4 सितंबर तक डाउनलोड कर सकते हैं।

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। UPSC CDS 2 Admit Card 2022: यूपीएससी सीडीएस 2 परीक्षा में सम्मिलित हुए उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण अलर्ट। संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने वर्ष 2022 की दूसरी सम्मिलित रक्षा सेवा परीक्षा यानि सीडीएस 2 में सम्मिलित होने के लिए आवेदन किए उम्मीदवारों के लिए ई-प्रवेश पत्र जारी कर दिए हैं। आयोग ने यूपीएससी सीडीएस 2 एडमिट कार्ड 2022 डाउनलोड लिंक को आधिकारिक वेबसाइट, upsconline.nic.in पर आज, 10 अगस्त 2022 को एक्टिव किया। इस लिंक के माध्यम से उम्मीदवार परीक्षा की तारीख यानि 4 सितंबर 2022 तक अपना ई-प्रवेश डाउनलोड कर सकते हैं।
यूपीएससी सीडीएस 2 एडमिट कार्ड 2022 डाउनलोड लिंक
UPSC CDS 2 Admit Card 2022: प्रवेश पत्र के लिए जरूरी निर्देश भी जारी
यूपीएससी ने सीडीएस 2 एडमिट कार्ड 2022 डाउनलोड के लिए उपलब्ध कराए जाने के साथ ही साथ उम्मीदवारों के लिए ई-प्रवेश पत्र से सम्बन्धित जरूरी निर्देश भी जारी किए हैं। इन निर्देशों का पालन करना सभी उम्मीदवारों के लिए अनिवार्य होगा, जो कि निम्नलिखित है:-
- यूपीएससी सीडीएस 2 एडमिट कार्ड 2022 में किसी भी प्रकार की विसंगति होने पर तुरंत आयोग के ध्यान में लाएं।
- इसके लिए उम्मीदवार अपना नाम, अनुक्रमांक, रजिस्ट्रेशन आइडी तथा परीक्षा का नाम व वर्ष के उल्लेख करते हुए आयोग को ईमेल करें।
- उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र पर अपने ई-प्रवेश पत्र के साथ-साथ कोई वैध फोटो पहचान-पत्र भी साथ ले जाना होगा।
- ई-प्रवेश पत्र की सुरक्षा की जिम्मेदारी उम्मीदवारों की होगी और कोई भी अन्य व्यक्ति इसका इस्तेमाल करता है तो यह प्रमाणित करने का दायित्व उम्मीदवार का होगा कि उसने किसी प्रतिरूपधारक की सेवा नहीं ली है।
- उम्मीवारों को उनके यूपीएससी सीडीएस 2 एडमिट कार्ड 2022 पर आवंटित परीक्षा केंद्र के अतिरिक्त किसी भी अन्य केंद्र पर परीक्षा देने की अनुमति नहीं होगी।
- उम्मीदवारों को प्रवेश पत्र पर दिए गए निर्देशों के साथ-साथ परीक्षा अधिसूचना व आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध ‘परीक्षा की नियमावली’ को ध्यान से पढ़ लेना चाहिए और इनका पालन सुनिश्चित करना चाहिए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।