Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UPSC CDS 2 2025 Exam Date: यूपीएससी ने जारी किया सीडीएस-2 एग्जाम शेड्यूल, इस डेट में आयोजित होगी परीक्षा

    Updated: Thu, 26 Jun 2025 10:20 AM (IST)

    यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन की ओर से कंबाइंड डिफेंस सर्विसेज एग्जामिनेशन (CDS 2) एग्जाम डेट की घोषणा कर दी गई है। नोटिफिकेशन के मुताबिक परीक्षा का आयोजन 14 सितंबर 2025 को कुल 3 शिफ्ट में करवाया जायेगा। एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड परीक्षा तिथि से कुछ दिन पूर्व जारी होंगे।

    Hero Image

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की ओर से कंबाइंड डिफेंस सर्विसेज एग्जामिनेशन (CDS 2) के लिए नोटिफिकेशन जारी कर एग्जाम डेट की घोषणा कर दी गई है। जिन भी उम्मीदवारों ने इस भर्ती परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन किया था उनकी परीक्षा का आयोजन 14 सितंबर 2025 तक करवाया जायेगा। एग्जाम के लिए आवेदनकर्ताओं के एडमिट कार्ड परीक्षा तिथि से कुछ दिन पूर्व जारी किये जायेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एग्जाम डेट एवं शिफ्ट

    यूपीएससी की ओर जारी अधिसूचना के मुताबिक परीक्षा का आयोजन रविवार 14 सितंबर 2025 को करवाया जायेगा। परीक्षा देशभर में निर्धारित केंद्रों पर तीन शिफ्ट में आयोजित होगी। पहली शिफ्ट में अंग्रेजी विषय की परीक्षा आयोजित होगी जिसके लिए टाइमिंग सुबह 9 से 11 बजे तक रहेगी। दूसरी शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 12:30 से 2:30 बजे तक होगी जिसमें जनरल नॉलेज विषय की परीक्षा संपन्न होगी। तीसरी शिफ्ट में एलिमेंट्री मैथमेटिक्स विषय की परीक्षा होगी जिसके लिए टाइमिंग शाम 4 से 6 बजे तक रहेगी।

    UPSC CDS 2 2025 Exam Date 2025

    एग्जाम पैटर्न

    यूपीएससी सीडीएस II एग्जाम तीन विषयों से कुल 100-100 प्रश्न पूछे जाते हैं। प्रत्येक प्रश्न पत्र हल करने के लिए अभ्यर्थियों को कुल 120 मिनट यानी 2 घंटे का समय प्रदान किया जाता है। इसमें से अंग्रेजी विषय से 100 प्रश्न, सामान्य ज्ञान से 100 प्रश्न और प्रारंभिक गणित विषय से 100 प्रश्न पूछे जाते हैं। प्रत्येक सही उत्तर के लिए अभ्यर्थियों को 1 अंक प्रदान किया जाता है। इस परीक्षा में माइनस मार्किंग भी दी जाती है। प्रत्येक गलत उत्तर देने पर 1/3 अंक की कटौती की जाती है।
    जो अभ्यर्थी रिटेन टेस्ट में सफलता प्राप्त कर लेते हैं उनको एसएसबी (SSB) इंटरव्यू के लिए आमंत्रित किया जाता है। इंटरव्यू कुल 300 अंकों के लिए होता है। सभी चरणों के सम्पन्न होने के बाद अभ्यर्थियों की फाइनल लिस्ट जारी की जाती है। जिनका नाम इस लिस्ट में दर्ज होता है उन्हें रिक्त पदों पर नियुक्ति प्रदान की जाती है। भर्ती से जुड़ी अधिक डिटेल के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

    यह भी पढ़ें- RRB Technician Recruitment 2025: आरआरबी टेक्नीशियन पदों के लिए चेक करें योग्यता, आवेदन 28 जून से होने वाले हैं स्टार्ट

    comedy show banner
    comedy show banner