Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    UPSC CDS 1 2025 Exam Date: यूपीएससी सीडीएस-1 एग्जाम शेडयूल जारी, यहां से चेक करें परीक्षा तिथि एवं शिफ्ट टाइमिंग

    Updated: Thu, 27 Mar 2025 06:16 PM (IST)

    संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की ओर से यूपीएससी सीडीएस 1 परीक्षा के लिए शेड्यूल जारी कर दिया गया है। नोटिफिकेशन में दी गई जानकारी के मुताबिक परीक्षा का आयोजन एक दिन में 13 अप्रैल 2025 दिन रविवार को देशभर में निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर करवाया जायेगा। एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड परीक्षा तिथि से कुछ दिन पूर्व जारी कर दिए जाएंगे।

    Hero Image
    UPSC CDS 1 2025 Exam Date: 14 अप्रैल को आयोजित होगी परीक्षा।

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) की ओर से संयुक्त रक्षा सेवा परीक्षा (CDS 1) 2025 एग्जाम के लिए शेड्यूल जारी कर दिया गया है। एग्जाम शेड्यूल पीडीएफ फॉर्मेट में यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जारी किया गया है जिसमें परीक्षा की तिथि के साथ ही शिफ्ट एवं टाइमिंग की जानकारी भी दी गई है। अभ्यर्थी तुरंत ही वेबसाइट से पीडीएफ डाउनलोड करके या इस पेज पर नीचे दी गई डिटेल से शिफ्ट टाइमिंग एवं एग्जाम डेट की जानकारी हासिल कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    परीक्षा तिथि एवं शिफ्ट टाइमिंग

    यूपीएससी की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक सीडीएस परीक्षा (COMBINED DEFENCE SERVICES EXAMINATION (I), 2025) का आयोजन 13 अप्रैल 2025 दिन रविवार को देशभर में निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी।

    आपको बता दें कि परीक्षा का आयोजन तीन शिफ्ट में किया जायेगा। पहली शिफ्ट में अंग्रेजी (विषय कोड 11) की परीक्षा का आयोजन किया जायेगा जिसके लिए टाइमिंग सुबह 9 से 11 बजे तक रहेगी। दूसरी शिफ्ट में जनरल नॉलेज (विषय कोड 12) सब्जेक्ट की परीक्षा आयोजित होगी जिसके लिए टाइमिंग दोपहर 12:30 से 2:30 तक रहेगी। इसके बाद अंतिम शिफ्ट में एलिमेंट्री मैथमेटिक्स (विषय कोड 13) की परीक्षा आयोजित की जाएगी जिसके लिए टाइमिंग अपरान्ह 4 बजे से शाम 6 बजे तक रहेगी।

    एडमिट कार्ड परीक्षा तिथि से कुछ दिन पूर्व होंगे जारी

    इस परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड डेट से कुछ दिन पूर्व डाउनलोड के लिए जारी कर दिए जाएंगे। एडमिट कार्ड जारी होते ही अभ्यर्थी इसे लॉग इन डिटेल दर्ज करके ऑफिशियल वेबसाइट से डाउनलोड कर सकेंगे। किसी भी अभ्यर्थी को पर्सनल रूप से एडमिट कार्ड नहीं भेजे जायेंगे। अभ्यर्थी एग्जाम के दिन सेंटर पर प्रवेश पत्र एवं एक वैलिड पहचान पत्र अनिवार्य रूप से साथ लेकर जाएं ताकी आपका वेरिफिकेशन हो सके। बिना एडमिट कार्ड एवं आईडी कार्ड के आपको परीक्षा हॉल में प्रवेश नहीं दिया जायेगा।

    भर्ती विवरण

    इस भर्ती के माध्यम से कुल 457 पदों पर भर्ती की जाएगी। इसमें से इंडियन मिलिट्री एकेडमी के लिए 100 पद, इंडियन नवल एकेडमी के लिए 32 पद, एयरफोर्स एकेडमी के लिए 32 पद, ऑफिसर ट्रेनिंग ऑफिसर (OTA) के लिए 275 और OTA महिला के लिए 18 पद आरक्षित हैं।

    यह भी पढ़ें -  Rajasthan Conductor Bharti 2025: राजस्थान कंडक्टर पदों पर भर्ती के लिए आवेदन स्टार्ट, 10th पास कैंडिडेट्स कर सकते हैं अप्लाई