UPSC CAPF 2025 Exam Date: यूपीएससी असिस्टेंट कमांडेंट भर्ती परीक्षा के लिए शेड्यूल जारी, यहां चेक करें डेट एवं टाइम
यूपीएससी की ओर से केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल सहायक कमांडेंट भर्ती परीक्षा का आयोजन 3 अगस्त 2025 को दो शिफ्ट में करवाया जायेगा। एग्जाम में शामिल होने के लिए आवेदनकर्ताओं के एडमिट कार्ड परीक्षा तिथि से 10 दिन पूर्व डाउनलोड के लिए उपलब्ध करवाए जा सकते हैं। इस भर्ती जरिये कुल 357 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की ओर से केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल सहायक कमांडेंट परीक्षा (UPSC CAPF AC 2025 Exam) के लिए शेड्यूल जारी कर दिया है। यूपीएससी की ओर से परीक्षा तिथि की डिटेल ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर नोटिफिकेशन जारी कर दी गई है। अधिसूचना के मुताबिक परीक्षा 3 अगस्त 2025 को आयोजित की जाएगी।
परीक्षा टाइम एवं शिफ्ट
यूपीएससी सीएपीएफ एसी भर्ती के लिए एग्जाम 3 अगस्त को दो शिफ्ट में आयोजित करवाया जायेगा। कोड 1 में जनरल एबिलिटी एवं इंटेलिजेंस (ऑब्जेक्टिव) पेपर का आयोजन होगा जिसके लिए टाइमिंग सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक रहेगी। इसके अलावा कोड 2 के तहत जनरल स्टडीज, एस्से और कॉम्प्रिहेंसन (Conventional) पेपर आयोजित होगा जिसके लिए टाइमिंग अपरान्ह 2 से शाम 5 बजे तक रहेगी।
एडमिट कार्ड कब होंगे जारी?
इस भर्ती में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों के लिए एडमिट कार्ड परीक्षा तिथि से 10 दिन पूर्व डाउनलोड के लिए उपलब्ध करवा दिए जायेंगे। सभी उम्मीदवारों को प्रवेश पत्र केवल ऑनलाइन माध्यम से ही डाउनलोड करने होंगे। किसी भी अभ्यर्थियों को डाक से प्रवेश पत्र नहीं भेजे जायेंगे।
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की स्टेप्स
- यूपीएससी सीएपीएफ एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाना होगा।
- वेबसाइट के होम पेज पर आपको एडमिट कार्ड जारी होने के बाद संबंधित लिंक पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद अभ्यर्थियों को रजिस्ट्रेशन आईडी और डेट ऑफ बर्थ दर्ज करके सबमिट करना होगा।
- इसके बाद एडमिट कार्ड स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा जहां से आप इसे डाउनलोड करने के बाद प्रिंटआउट निकाल सकेंगे।
भर्ती विवरण
इस भर्ती के माध्यम से कुल कुल 357 रिक्त पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। यह भर्तियां विभिन्न फोर्सेज के अंतर्गत होंगी। इसमें से बीएसएफ के तहत 24 पद, सीआरपीएफ के 204 पद, सीआईएसएफ के 92 पद, आईटीबीपी के 4 पद और एसएसबी के अंतर्गत 33 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।
इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 5 मार्च से 25 मार्च 2025 तक पूर्ण की गई थी। इसके बाद यूपीएससी की ओर से 26 मार्च से 1 अप्रैल तक फॉर्म में करेक्शन करने का मौका दिया गया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।