UPSC: यूपीएससी सिविल सर्विसेज प्रीलिम एग्जाम के लिए आवेदन तिथि फिर बढ़ी, अब 21 फरवरी तक भरा जा सकता है फॉर्म
संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की ओर से UPSC CSE 2025 Application Form भरने की लास्ट डेट एक बार फिर से बढ़ा दी गई है। अभी तक आवेदन न कर पाने वाले अभ्यर्थ ...और पढ़ें

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (यूपीएससी) की ओर से सिविल सेवा मुख्य परीक्षा 2025 के लिए आवेदन की लास्ट एक बार फिर से एक्सटेंड कर दी गई है। पहले आवेदन की लास्ट डेट 18 फरवरी तय थी जिसे अब 21 फरवरी 2025 तक बढ़ाया गया है। ऐसे में जो भी अभ्यर्थी निर्धारित तिथि तक किसी कारणवश फॉर्म भरने से वंचित रह गए हैं वे बिना देरी करते हुए ऑनलाइन माध्यम से यूपीएससी के आधिकारिक पोर्टल upsconline.gov.in पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं। इसके साथ ही आप इस पेज पर दिए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके भी फॉर्म भर सकते हैं।
इन डेट्स में रहेगा करेक्शन का मौका
अगर एप्लीकेशन फॉर्म भरते समय किसी अभ्यर्थी से किसी प्रकार की त्रुटि हो जाती है तो वे उसमें संशोधन कर पाएंगे। यूपीएससी की ओर से करेक्शन विंडो 22 से 28 फरवरी 2025 तक खोली जाएगी। अभ्यर्थी इन्हीं डेट्स में फॉर्म भर में संशोधन कर पायेंगे।
पात्रता एवं मापदंड
आईएएस बनने का सपना देख रहे ऐसे युवा जो किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ संस्थान से ग्रेजुएशन उत्तीर्ण हैं वे इसके लिए फॉर्म भर सकते हैं। इसके साथ ही अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 21 वर्ष एवं अधिकतम आयु 32 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। ऊपरी उम्र में आरक्षित वर्ग को नियमनुसार छूट दी जाएगी।
कैसे करें अप्लाई
यूपीएससी सीएसई एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए आपको सबसे पहले पोर्टल पर जाकर वन टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR) करना होगा। इसके बाद अभ्यर्थी अन्य डिटेल भरकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण करें। अंत में उम्मीदवार निर्धारित शुल्क जमा करें और पूर्ण रूप से भरे हुए फॉर्म को सबमिट कर दें।
UPSC CSE 2025 Application Form डायरेक्ट लिंक
.jpg)
एप्लीकेशन फीस
यूपीएससी सीएसई एप्लीकेशन फॉर्म 2025 भरने के लिए जनरल, ओबीसी एवं ईडब्ल्यूएस वर्ग से आने वाले उम्मीदवारों को 100 रुपये जमा करनी होगी एससी, एसटी, पीएच एवं सभी वर्ग की महिला अभ्यर्थी इसमें शामिल होने के लिए निशुल्क आवेदन कर सकते हैं। फीस ऑनलाइन माध्यम से जमा की जा सकती है।
इस भर्ती के माध्यम से कुल 979 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। भर्ती के लिए प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन देशभर में निर्धारित परीक्षा केन्द्रों पर 25 मई 2025 को करवाया जायेगा। एग्जाम से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।