Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UPSC Admit Card 2024 CSE: इस डेट में आ सकते हैं यूपीएससी प्रारंभिक परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड, एग्जाम 16 जून को

    Updated: Sat, 01 Jun 2024 01:35 PM (IST)

    संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की ओर से सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 16 जून 2024 को देशभर में निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर किया जाना है। इस एग्जाम के लिए उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड परीक्षा से 10 दिन पूर्व यानी 6 जून को डाउनलोड के लिए उपलब्ध करवाए जा सकते हैं। एडमिट कार्ड से जुड़ी आधिकारिक जानकारी जल्द ही वेबसाइट पर साझा की जाएगी।

    Hero Image
    UPSC Admit Card 2024 CSE जल्द होंगे जारी।

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। हमारे देश में यूपीएससी सिविल सेवा प्रारंभिक (CSE) को कठिनतम परीक्षाओं में से एक माना जाता है जिसमें प्रतिवर्ष लाखों अभ्यर्थी भाग लेते हैं। इस वर्ष होने वाली प्रारंभिक परीक्षा की तिथि अब नजदीक है ऐसे में अभ्यर्थियों को अपने एडमिट कार्ड जारी होने का बेसब्री से इंतजार है। रिपोर्ट्स एवं पिछले वर्ष के पैटर्न को देखें तो यूपीएससी प्रवेश पत्र एग्जाम से 10 दिन पूर्व डाउनलोड के लिए उपलब्ध करवा देता है, ऐसे में इस वर्ष 16 जून को होने वाले प्रीलिम एग्जाम के लिए प्रवेश पत्र 6 जून को जारी किये जा सकता हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एडमिट कार्ड से चेक कर सकेंगे डिटेल

    एडमिट कार्ड जारी होते ही अभ्यर्थी इसमें अपनी पर्सनल डिटेल के साथ ही अन्य जानकारी जैसे परीक्षा शहर, केंद्र, रोल नंबर/ एप्लीकेशन आदि प्राप्त कर सकेंगे। अभ्यर्थी इन डिटेल्स को अच्छे से चेक करें और अगर इसमें किसी प्रकार की त्रुटि हो जाये तो तय यूपीएससी के नम्बर्स पर संपर्क करके इसमें सुधार करवा लें।

    कैसे कर सकेंगे डाउनलोड

    • यूपीएससी प्रीलिम एडमिट कार्ड 2024 जारी होते ही आपको सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाना होगा।
    • वेबसाइट के होम पेज पर आपको प्रीलिम एडमिट कार्ड के लिंक पर क्लिक करना होगा।
    • अब आपको लॉग इन डिटेल- एप्लीकेशन आईडी/ रोल नंबर आदि दर्ज करके सबमिट करना होगा।
    • इसके बाद आपका परिणाम स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा जहां से आप इसे डाउनलोड करके इसका प्रिंटआउट निकाल सकते हैं।

    1200 से अधिक पदों के लिए आयोजित होगी परीक्षा

    इस वर्ष यूपीएससी की ओर से 1206 रिक्त पदों को भरने के लिए भर्ती निकाली गई है। इसमें से भारतीय प्रशासनिक सेवा आईएएस (सिविल सेवा) के लिए कुल 1056 पद एवं भारतीय वन सेवा (IFS) के लिए कुल 150 पद आरक्षित हैं। भर्ती से जुड़ी विस्तृत डिटेल के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

    यह भी पढ़ें- ICMR NIN Recruitment 2024: नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ न्यूट्रिशन में कई पदों पर हो रही भर्ती, 16 जून तक किया जा सकता है आवेदन

    comedy show banner
    comedy show banner