Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UPPSC RO-ARO एग्जाम को लेकर अभ्यर्थियों का हंगामा, परीक्षा एक शिफ्ट में करवाने को लेकर अड़े

    Updated: Mon, 11 Nov 2024 04:59 PM (IST)

    यूपीपीएससी RO- ARO एग्जाम की तैयारियों में लगे अभ्यर्थी परीक्षा को दो दिन में करवाए जाने को लेकर विरोध कर रहे हैं। उनका कहना है कि आयोग इस भर्ती परीक् ...और पढ़ें

    Hero Image
    UPPSC RO-ARO एग्जाम को लेकर अभ्यर्थियों का हंगामा।

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से अभी कुछ दिन पूर्व ही आरओ और एआरओ परीक्षा का आयोजन 22 और 23 दिसंबर 2024 को करवाने की बात कही गई थी। लेकिन अभी यही डेट तैयारी कर रहे युवाओं को रास नहीं आ रही है। एग्जाम तैयारियों में जुटे अभ्यर्थी नहीं चाहते हैं कि परीक्षा दो दिनों में आयोजित करवाई जाए। स्टूडेंट्स सरकार और UPPSC से मांग कर रहे हैं कि परीक्षा को दो दिन की बजाय एक शिफ्ट में संपन्न करवाया जाये।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अच्छे कैंडिडेट्स को घाटा होने का दिया हवाला

    परीक्षा की तैयारियों में लगे अभ्यर्थियों को कहना है कि परीक्षा को अगर एक के बजाय दो दिन में संपन्न करवाया जायेगा तो ऐसे में सम्भावना है कि किसी शिफ्ट में पेपर कठिन हो सकता है और और किसी शिफ्ट में सरल। ऐसे में दो दिवसीय परीक्षा होने पर नॉर्मलाइजेशन सिस्टम को अपनाया जायेगा जिससे की अच्छे कैंडिडेट्स को इसका खामियाजा भुगतना होगा। इसी को बदलने के लिए अभ्यर्थी लगातार मांग कर रहे हैं।

    आयोग ने दी है यह दलील

    एक तरफ अभ्यर्थी इसके लिए हंगामा कर रहे हैं वहीं आयोग ने कहा कि इस भर्ती के लिए कैंडिडेट्स की संख्या 10 लाख से अधिक है और सेंटर्स की पर्याप्त मात्रा न होने चलते एक दिन और एक ही शिफ्ट में परीक्षा संपन्न नहीं करवाई जा सकती है।

    कब होनी है परीक्षा

    यूपीपीएससी की ओर से हाल ही में आरओ/ एआरओ भर्ती एग्जाम के लिए डेट्स की घोषणा की गई थी जिसके मुताबिक परीक्षा का आयोजन 22 एवं 23 दिसंबर 2024 को राज्यभर में निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर करवाया जाना है। 22 दिसंबर को पहली शिफ्ट की परीक्षा सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक आयोजित की जाएगी। इसके अलावा 23 दिसंबर को परीक्षा एक ही पाली में सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक संपन्न करवाई जाएगी।

    पीसीएस एग्जाम के लिए डेट्स हो चुकी घोषित

    यूपीपीएससी सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा-2024 का आयोजन 7 और 8 दिसंबर, 2024 को दो शिफ्ट में करवाया जायेगा। यह एग्जाम प्रदेश के 41 जनपदों में होगी। इस परीक्षा के लिए 576154 अभ्यर्थियों ने रजिस्टर किया है।

    यह भी पढ़ें- एमएससी बैंक ट्रेनी एसोसिएट एवं जूनियर ऑफिसर भर्ती के लिए आवेदन तिथि बढ़ी, अब 23 नवंबर तक रहेगा आवेदन का मौका