Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UPPSC: यूपीपीएससी ने एलटी ग्रेड भर्ती हिंदी विषय का रिजल्ट किया जारी, uppsc.up.nic.in पर करें चेक

    UPPSC LT Grade recruitment 2018 Result उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ( Uttar Pradesh Public Service Commission PPSC) ने असिस्टेंट टीचर टेंड्र ग्रेजुएट (एलटी ग्रेड) भर्ती परीक्षा 2018 (Assistant Teacher Trained Graduate (LT Grade) Recruitment Examination-2018) के हिंदी विषय का रिजल्ट जारी कर दिया है।

    By Nandini DubeyEdited By: Updated: Thu, 01 Oct 2020 12:32 PM (IST)
    UPPSC LT Grade recruitment 2018 Result: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग

    UPPSC LT Grade recruitment 2018 Result: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ( Uttar Pradesh Public Service Commission, PPSC) ने असिस्टेंट टीचर टेंड्र ग्रेजुएट (एलटी ग्रेड) भर्ती परीक्षा 2018 (Assistant Teacher Trained Graduate (LT Grade) Recruitment Examination-2018) के हिंदी विषय का रिजल्ट जारी कर दिया है। उम्मीदवार ध्यान दें कि यह परिणाम महिला शाखा के लिए जारी किया गया है। ऐसे में परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी uppsc.up.nic.in पर अपने नतीजे चेक कर सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यूपीपीएससी सचिव जगदीश ने बताया कि आयोग ने 737 रिक्त पदों पर 737 उम्मीदवारों को योग्य घोषित किया है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं अगर इस परीक्षा की बात करें तो हिंदी विषय (पुरुष / महिला शाखा) के लिए असिस्टेंट टीचर टेंड्र ग्रेजुएट (एलटी ग्रेड) भर्ती परीक्षा -2018 की परीक्षा 29 जुलाई, 2018 को आयोजित की गई थी। इनमें महिला विंग के लिए कुल 737 रिक्त पद थे। वहीं इनमें 369 सामान्य श्रेणी के उम्मीदवार शामिल थे। इसके अलावा ओबीसी श्रेणी के 198 उम्मीदवार और 155 और अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के 15 पद शामिल हैं। वहीं इसके पहले इसके पहले आयोग ने 28 सितंबर को 695 रिक्त पदों के लिए हिंदी विषय (मेल ब्रांच) के लिए सहायक शिक्षक प्रशिक्षित स्नातक (एलटी ग्रेड) भर्ती परीक्षा -2018 के परिणाम घोषित किए थे।