Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UPPSC PCS J Topper: निशि गुप्ता ने पहले अटेम्प्ट में ही कर दिया कमाल, यूपी पीसीएस जे परीक्षा में किया टॉप

    By Nandini DubeyEdited By: Nandini Dubey
    Updated: Thu, 31 Aug 2023 10:59 AM (IST)

    UPPSC PCS J Topper उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने पीसीएस जे 2022 परीक्षा का फाइनल परिणाम जारी कर दिया है। परीक्षा में कुल 302 अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए हैं। परीक्षा में लड़कियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। कानपुर की निशी गुप्ता टॉपर ने टॉप किया है। वहीं दूसरे स्थान पर प्रयागराज के शिशिर यादव रहे हैं। इसके अलावा तीसरे स्थान पर कासगंज की रश्मि सिंह रही हैं।

    Hero Image
    UPPSC PCS J Result: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने पीसीएस जे परीक्षा का फाइनल परिणाम जारी कर दिया है।

    एजुकेशन डेस्क। UPPSC PCS J Topper: किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में पहले प्रयास में सफलता पाना आसान नहीं होता है। कई बार तो अभ्यर्थियों को लंबा समय लग जाता है। हालांकि, आज हम बात करने जा रहे हैं निशि गुप्ता की, जिन्होंने अपने पहले ही अटेम्प्ट में यूपी पीसीएस जे परीक्षा में सफल नहीं हुई हैं बल्कि उन्होंने टॉप कर लिया है। वहीं, उनकी इसी कामयाबी पर उनके माता-पिता भाई-बहन और रिश्तेदार सभी खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं। आइए जानते हैं उनकी पूरी कहानी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कानपुर की रहने वाली निशि गुप्ता ने इसके पहले राजस्थान और मध्य प्रदेश का पीसीएस-जे भी दिया था। इन दोनों परीक्षाओं में वे मीडिया रिपोर्ट के अनुसार एक- एक नंबर से चूक गई थीं। इन दोनों परीक्षाओं में एक नंबर से सफल नहीं होने के बाद उन्होंने ठान लिया था कि वे यूपी पीसीएस जे परीक्षा में अटूट मेहनत करके इस परीक्षा में सफल होकर रहेंगी। वहीं, उनके फैमिली की बात करें तो उनके पिता निरंकार गुप्ता हैं, जो कि पान की दुकान चलाते हैं। वहीं, उनकी मां हाउस वाइफ हैं। इसके अलावा, निशि की बड़ी बहन और भाई दोनों ने ही आईआईटी मद्रास से इंजीनियरिंग की डिग्री ली है।

    UPPSC PCS J Topper Nishi Gupta: 10वीं और 12वीं में भी किया था टॉप

    निशि बचपन से ही पढ़ने में अच्छी रही हैं। उन्होंने 10वीं और 12वीं में क्रमश: 77 व 92 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। वहीं, अब यूपी पीसीएस जे परीक्षा में भी टॉप कर लिया है।  

    UPPSC PCS J Result 2022: यूपी पीसीएस जे परीक्षा में कुल 302 अभ्यर्थी हुए सफल 

    उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने पीसीएस जे 2022 परीक्षा का फाइनल परिणाम जारी कर दिया है। परीक्षा में कुल 302 अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए हैं। परीक्षा में लड़कियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। कानपुर की निशी गुप्ता टॉपर ने टॉप किया है। वहीं, दूसरे स्थान पर प्रयागराज के शिशिर यादव रहे हैं। इसके अलावा, तीसरे स्थान पर कासगंज की रश्मि सिंह रही हैं।