Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UPPSC BEO Exam 2020: यूपी खंड शिक्षा अधिकारी परीक्षा कल, 18 जिलों में 5 लाख से ज्यादा परीक्षार्थी होंगे शामिल

    By Nandini DubeyEdited By:
    Updated: Sat, 15 Aug 2020 05:54 PM (IST)

    UPPSC की ओर से प्रस्तावित खंड शिक्षा अधिकारी बीईओ ( Block Education Officer BEO) भर्ती 2019 की प्रीलिम्स परीक्षा। यह एग्जाम कल दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक आयोजित की जाएगी।

    UPPSC BEO Exam 2020: यूपी खंड शिक्षा अधिकारी परीक्षा कल, 18 जिलों में 5 लाख से ज्यादा परीक्षार्थी होंगे शामिल

    UPPSC BEO Exam 2020: कोरोना काल में हाल ही में बीएड की परीक्षा संपन्न होने के बाद यूपी में एक और बड़ी प्रतियोगी परीक्षा कल यानी कि 16 अगस्त, दिन रविवार को आयोजित होने जा रही है। यह परीक्षा है UPPSC की ओर से प्रस्तावित खंड शिक्षा अधिकारी, बीईओ ( Block Education Officer, BEO) भर्ती 2019 की प्रीलिम्स परीक्षा। यह एग्जाम कल दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक आयोजित की जाएगी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने कोविड- 19 संक्रमण काल के दौरान बीईओ परीक्षा कराने के लिए सुरक्षा के हर पुख्ता इंतजाम किए हैं। इसके तहत कैंड्डीटे्स को भी कुछ निर्देश जारी किए हैं। इसके मुताबिक हर अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र पर फेस मास्क पहनकर जाना होगा। इसके बिना केंद्र के भीतर प्रवेश नहीं मिलेगा। इसके अलावा सेनिटाइजर अभ्यर्थियों को पीने के पानी की बोतल भी अपने साथ लानी होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन जिलों में होगी परीक्षा

    UPPSC की ओर से आयोजित BEO परीक्षा 2019 कल 18 जिलों में आयोजित की जाएगी। इनमें आगरा, प्रयागराज, आजमगढ़, बारीली, गोरखपुर, अयोध्या, गाज़ियाबाद, जौनपुर झांसी, कानपुर, लखनऊ, बाराबंकी, मेरठ, मुरादाबाद, रायबरेली, सीतापुर, वाराणसी और मथुरा सहित अन्य जिले शामिल हैं।

    ग़ौरतलब है कि कोविड-19 संक्रमण की वजह से अभ्यर्थी बीईओ परीक्षा को लेकर विरोध कर रहे थे। छात्र-छात्राओं का कहना था कि इस समय में परीक्षा कराना एक जोखिम भरा कदम हो सकता है। इसके बाद मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया था। लेकिन मामला कोर्ट में पहुंचने के बाद अभ्यर्थियों को याचिका को कोर्ट ने खारिज कर दिया था। इसके बाद यह परीक्षा कल आयोजित की जा रही है।

    वहीं अगर कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से परीक्षाएं टलने की बात करें तो अब तक बोर्ड सहित कई अहम प्रतियोगी परीक्षाएं भी टाली जा चुकी हैं। इनमें जेईई मेन और नीट जैसी परीक्षाएं शामिल हैं। इन परीक्षाओं का शेड्यूुल कई बार इस महामारी की वजह से बदला गया है। हालांकि अब फाइनली परीक्षाओं का टाइमटेबल तय किया जा चुका है। इसके मुताबिक यह दोनों परीक्षाएं अब 1 सितंबर से आयोजित की जाएगी।