Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    UPPSC APS Exam 2023 Date: उत्तर प्रदेश अपर निजी सचिव परीक्षा का पहला चरण 7 जनवरी को, 5 जनपदों होगा प्रिलिम्स

    By Rishi SonwalEdited By: Rishi Sonwal
    Updated: Mon, 20 Nov 2023 07:52 AM (IST)

    UPPSC APS Exam 2023 Date उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने यूपी अपर निजी सचिव परीक्षा 2023 के पहला चरण का आयोजन 7 जनवरी 2024 को किए जाने की घोषणा की है। आयोग की आधिकारिक 17 नवंबर को जारी सूचना के अनुसार उत्तर प्रदेश एपीएस एग्जाम 2023 के पहले चरण का आयोजन प्रयागराज लखनऊ गोरखपुर कानपुर नगर और मेरठ शहरों में किया जाएगा।

    Hero Image
    UPPSC APS Exam 2023 Date: रिक्तियों की संख्या से 15 गुना उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। (File Photo)

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। UPPSC APS Exam 2023 Date: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग, सचिवालय और राजस्व परिषद में अपर निजी सचिव के पदों पर भर्ती के लिए पहले चरण की परीक्षा की तिथि की घोषणा राज्य लोक सेवा आयोग ने कर दी है। यूपीपीएससी द्वारा 17 नवंबर को जारी अधिसूचना के मुताबिक पहले चरण की परीक्षा का आयोजन 7 जनवरी 2024 को किया जाएगा। परीक्षा एक ही पाली में आयोजित की जानी है। यूपीपीएससी द्वारा निर्धारित तिथि पर परीक्षा सुबह 9.30 बजे शुरू होगी और यह दोपहर 12.30 बजे समाप्त हो जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UPPSC APS Exam 2023 Date: इन 5 जनपदों होगा प्रिलिम्स

    उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने यूपी अपर निजी सचिव परीक्षा 2023 के पहला चरण का आयोजन निर्धारित तिथि व पाली में राज्य के 5 जनपदों में बनाए गए परीक्षा केंद्रों पर किए जाने की घोषणा की है। आयोग की आधिकारिक सूचना के अनुसार उत्तर प्रदेश एपीएस एग्जाम 2023 के पहले चरण का आयोजन प्रयागराज, लखनऊ, गोरखपुर, कानपुर नगर और मेरठ शहरों में किया जाएगा।

    UPPSC APS Exam 2023 Date: 150 अंकों की होगी प्रारंभिक परीक्षा

    यूपीपीएससी द्वारा एपीएस परीक्षा के लिए जारी अधिसूचना के मुताबिक प्रारंभिक परीक्षा 150 अंकों की होगी और इसमें ऑब्जेक्टिव टाइप क्वेश्चंस पूछे जाएंगे। ये क्वेश्चंस जनरल नॉलेज, जनरल हिंदी और कंप्यूटर विषयों से सम्बन्धित होंगे। इस चरण में प्रदर्शन के आधार पर घोषित रिक्तियों की संख्या 328 से 15 गुना उम्मीदवारों को अगले चरण के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा।

    यह भी पढ़ें - DSSSB Recruitment 2023: डीएसएसएसबी में विभिन्न पदों पर निकली भर्ती, 21 नवंबर से शुरू होंगे आवेदन

    UPPSC APS Exam 2023 Date: 2 नवंबर तक चली आवेदन प्रक्रिया

    बता दें कि यूपीपीएससी ने अपर निजी सचिव परीक्षा के लिए अधिसूचना 19 सितंबर 2023 को जारी की थी। इसके भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि आरंभ में 19 अक्टूबर थी, जिसे आयोग ने बढ़ाकर पहले 26 अक्टूबर और फिर 2 नवंबर तक कर दिया था। जिन उम्मीदवारों ने यूपी एपीएस परीक्षा 2023 के लिए आवेदन किया है, उनके लिए पहले चरण अब प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन किया जाना है, जिसकी तारीख का ऐलान अब कर दिया गया है।