Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UPPSC AE Exam 2019 New Date: कंबाइंड स्टेट इंजीनियरिंग सर्विस एग्जाम की डेट फिर बदली, अब यह है नई तारीख

    By Nandini DubeyEdited By:
    Updated: Wed, 14 Oct 2020 01:47 PM (IST)

    UPPSC AE Exam 2019 New Date यह दूसरी बार है जब उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने कंबाइंड स्टेट इंजीनियरिंग सर्विस परीक्षा 2019 को स्थगित किया है। इससे पहले यह परीक्षा 7 जून 2020 को निर्धारित की गई थी।

    : ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं नई तारीख

    UPPSC AE Exam 2019 New Date: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने कंबाइंड स्टेट इंजीनियरिंग सर्विस परीक्षा 2019 की तिथि फिर से स्थगित कर दी है। इसे लेकर यूपीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर एक संक्षिप्त अधिसूचना जारी की गई है। अधिसूचना में कहा गया है कि 1 नवंबर, 2020 को आयोजित की जाने वाली लिखित परीक्षा को अपरिहार्य कारणों से स्थगित किया गया है। अब यह परीक्षा 13 दिसंबर, 2020 को आयोजित की जाएगी। वैसे सभी उम्मीदवार, जिन्हें इस परीक्षा में शामिल होना है, वे यूपीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट, uppsc.up.nic.in पर विजिट कर अधिसूचना देख सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि इस भर्ती के तहत असिस्टेंट इंजीनियर, इंजीनियर, भूमि संरक्षण अधिकारी/टेक्नीकल ऑफिसर समेत अन्य पदों की कुल 712 रिक्तियां भरी जानी हैं। उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाएगा। लिखित परीक्षा में दो पेपर होंगे। प्रत्येक पेपर में 375 अंकों के लिए 125 बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQ) शामिल होंगे। बता दें कि इस भर्ती के लिए 30 दिसंबर 2019 को अधिसूचना जारी की गई थी और 30 अक्टूबर 2020 तक आवेदन की प्रक्रिया पूरी की गई थी।

    यह दूसरी बार है जब उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने कंबाइंड स्टेट इंजीनियरिंग सर्विस परीक्षा 2019 को स्थगित किया है। इससे पहले यह परीक्षा 7 जून, 2020 को निर्धारित की गई थी। लेकिन कोरोना वायरस महामारी के बढ़े हुए मामले को देखते हुए इसे टाल दिया गया था। इसके बाद इस परीक्षा को 1 नवंबर, 2020 को निर्धारित किया गया था। अब इस तिथि की परीक्षा को भी आगे बढ़ा कर 13 दिसंबर, 2020 कर दिया गया है।  

    बता दें कि आयोग द्वारा कंबाइंड स्टेट इंजीनियरिंग सर्विस परीक्षा 2019 के लिए एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर नियत समय पर अपलोड किए जाएंगे। हालांकि, नवंबर माह में एडमिट कार्ड जारी किए जाने की उम्मीद की जा रही है। सभी उम्मीदवारों को नवीनतम अपडेट के लिए UPPSC की आधिकारिक वेबसाइट पर समय-समय पर विजिट करते रहना चाहिए।