UPPCS Revised Calendar 2020: यूपी पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा 11 अक्टूबर को, उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने जारी किया स्थगित परीक्षाओं के लिए संशोधित कैलेंडर
UPPCS Revised Calendar 2020 आयोग ने साथ ही कई अन्य लंबित और सम्बन्धित अगले चरण परीक्षाओं के लिए भी तिथियों की घोषणा कर दी है।

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। UPPCS Revised Calendar 2020: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने सम्मिलित राज्य / प्रवर अधीनस्थ सेवा (पीसीएस) प्रारंभिक परीक्षा 2020 और सहायक वन संरक्षक (एसीएफ)/ क्षेत्रीय वन अधिकारी (आरएफओ) प्रारंभिक परीक्षा – 2020 के लिए नई परीक्षा तिथि की घोषणा कर दी है। परीक्षा का आयोजन अब 11 अक्टूबर को किया जाना है। आयोग ने साथ ही, कई अन्य लंबित और सम्बन्धित अगले चरण परीक्षाओं के लिए भी तिथियों की घोषणा कर दी है। यूपीपीएससी इन सभी परीक्षाओं की तिथियों के लिए संशोधित कैलेडर जारी कर दिया है, जिसे आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट, uppsc.up.nic.in से डाउनलोड किया जा सकता है।
यूपीपीएससी ने मंगलवार 9 जून 2020 को संशोधित कैलेंडर जारी करते हुए घोषणा की कि आयोग द्वारा इस वर्ष 10 जनवरी को और फिर 29 जनवरी को जारी पूर्ण अधिसूचनाओं में प्रकाशित परीक्षा तिथियों को संशोधित कर दिया गया है। हालांकि, आयोग ने कल जारी नये कैलेंडर में घोषणा की है कि विशेष परीस्थितियों में नई घोषित तिथियों में परिवतर्न किया जा सकता है।
बता दें कि कोरोना (कोविड-19) महामारी के चलते पूरे देश में लगाये गये लॉक डाउन के कारण वर्ष 2020 में आयोजित की जाने वाली परीक्षाओं को आयोग द्वारा स्थगित करना पड़ा था। इनमें कई महत्वपूर्ण परीक्षाएं सम्मिलित थीं – यूपी पीसीएस 2020 प्रारंभिक परीक्षा, यूपीपीसीएस 2019 मुख्य परीक्षा, यूपी खण्ड शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक परीक्षा और अन्य। इन सभी के लिए नई परीक्षा तिथि की घोषणा आयोग द्वारा कर दी गयी है।
आयोग द्वारा इन परीक्षाओं के लिए जारी की गयी है नई तिथि
-18 जुलाई - सहायक अभियोजन अधिकारी (मुख्य) परीक्षा 2018
-25 जुलाई - सम्मिलित राज्य / प्रवर अधीनस्थ सेवा (पीसीएस) मुख्य परीक्षा 2019
-16 अगस्त – खण्ड शिक्षा अधिकारी (प्रारंभिक) परीक्षा 2019
-23 अगस्त – कंप्यूटर सहायक (उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग) परीक्षा 2019
-13 सितंबर – समीक्षा अधिकारी / सहायक समीक्षा अधिकारी आदि (प्रारंभिक) परीक्षा 2016
-19 सितंबर से –सहायक वन संरक्षक / क्षेत्रीय वन अधिकारी (मुख्य) परीक्षा 2019
-11 अक्टूबर - सम्मिलित राज्य / प्रवर अधीनस्थ सेवा (पीसीएस) प्रारंभिक परीक्षा 2020 और सहायक वन संरक्षक (एसीएफ)/ क्षेत्रीय वन अधिकारी (आरएफओ) प्रारंभिक परीक्षा – 2020
शेष परीक्षाओं की तिथि के लिए नीच दिये कैलेंडर के लिंक पर जाएं।


कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।