Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UPPCL TG2 Answer Key 2023 OUT: यूपीपीसीएल तकनीशियन भर्ती परीक्षा के लिए आंसर की जारी, ऐसे करें डाउनलोड

    By Amit YadavEdited By: Amit Yadav
    Updated: Wed, 22 Nov 2023 04:19 PM (IST)

    UPPCL Technician Answer Key 2023 यूपीपीसीएल टेक्नीशियन भर्ती 2023 एग्जाम सपन्न होने के बाद अब उम्मीदवारों के लिए आंसर की जारी कर दी गयी है। जिन उम्मीदवारों ने इस भर्ती में भाग लिया था वे तुरंत ही ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर या इस पेज पर दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं। आंसर की पर आपत्ति 25 नवंबर तक दर्ज की जा सकती है।

    Hero Image
    UPPCL TG2 Answer Key 2023 यहां से करें डाउनलोड।

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। UPPCL TG2 Answer Key 2023 OUT: उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (UPPCL) की ओर से तकनीशियन ग्रेड II (TG2) भर्ती परीक्षा का आयोजन 03, 07, 08, 09 और 17 नवंबर 2023 को आयोजित की गयी थी जिसके बाद अब उम्मीदवारों के लिए आंसर की जारी कर दी गयी यही। आंसर की ऑनलाइन माध्यम से यूपीपीसीएल की ऑफिशियल वेबसाइट uppcl.org पर जारी की गयी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिन उम्मीदवारों ने इस भर्ती परीक्षा में भाग लिया था वे तुरंत ही ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर इस इस पेज पर उपलब्ध करवाए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं।

    UPPCL Technician Answer Key 2023: इन स्टेप्स से डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

    • यूपीपीसीएल टेक्नीशियन भर्ती परीक्षा आंसर की डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट uppcl.org पर जाएं।
    • वेबसाइट के होम पेज पर "टेक्नीशियन ग्रेड II (टीजी2) आंसर की 2023" के लिंक पर क्लिक करें।
    • इसके बाद एप्लीकेशन नंबर एवं डेट ऑफ बर्थ दर्ज सबमिट कर दें।
    • अब आंसर की पीडीएफ फॉर्मेट में स्क्रीन पर ओपन हो जाएगी जहां से आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं।
    • आंसर की डाउनलोड करने के बाद उम्मीदवार उससे अपने सभी प्रश्न एवं उत्तरों का मिलान कर सकते हैं।

    UPPCL TG2 Answer Key 2023 Download Direct Link

    इन तिथियों में दर्ज कर सकेंगे आपत्ति

    यूपीपीसीएल टेक्नीशियन आंसर की द्वारा प्रश्न उत्तर मिलान के दौरान अगर अभ्यर्थी उसमें दिए गए किसी उत्तर से संतुष्ट नहीं हैं तो वे आज यानी 22 दिसंबर 2023 से 25 दिसंबर 2023 तक उस पर आपत्ति दर्ज कर सकते हैं। आपत्ति दर्ज करने के लिए पोर्टल ओपन हो गया है। अभ्यर्थियों द्वारा दर्ज की गयी आपत्तियों का निराकरण सिलेक्शन कमेटी द्वारा किया जायेगा और आपके द्वारा दी गयी आपत्ति सही पायी जाती है तो उसके लिए आपको अंक प्रदान किया जाएगा। अभ्यर्थियों को बता दें कि यह भर्ती कुल 891 रिक्त पदों को भरने के लिए निकाली गयी है।

    यह भी पढ़ें- SBI PO Prelims Result 2023: एसबीआई पीओ प्रीलिम में क्वालीफाई अभ्यर्थी ले सकेंगे मेंस में भाग, एडमिट कार्ड जल्द

    comedy show banner
    comedy show banner