UPPCL JE Electrical Final Result 2022: यूपीपीसीएल जूनियर इंजीनियर परिणाम upenergy.in पर घोषित, यहां देखें कटऑफ
UPPCL JE Electrical Final Result 2022 यूपीपीसीएल जेई ट्रेनी की परीक्षा 28 मार्च 29 मार्च और 30 मार्च 2022 को आयोजित की गई थी। शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को दस्तावेज़ सत्यापन (DV) 0के लिए बुलाया जाएगा। ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक पोर्टल पर विजिट कर सकते हैं।

नई दिल्ली, एजुकेशन डेस्क। UPPCL JE Electrical Final Result 2022: यूपीपीसीएल ने जूनियर इंजीनियर परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (UPPCL) ने जूनियर इंजीनियर (JE) ट्रेनी के पद के लिए फाइनल परिणाम का लिंक आधिकारिक वेबसाइट upenergy.in पर एक्टिव किया गया है। अब ऐसे में जो भी उम्मीदवार यूपीपीसीएल जेई की परीक्षा में शामिल हुए थे, वे अब आधिकारिक पोर्टल पर जरूरी डिटेल्स एंटर करके रिजल्ट देख सकते हैं। इसके अलावा, अभ्यर्थी नीचे दिए गए आसान स्टेप्स को फॉलो करके भी रिजल्ट देख सकते हैं।
UPPCL JE Electrical Result 2022: यूपीपीसीएल जेई रिजल्ट चेक करने के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स
यूपीपीसीएल जेई इलेक्ट्रिकल परिणाम चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट - upenergy.in पर जाएं और 'Vacany/Result' सेक्शन में जाएं। इसके बाद, विज्ञापन के खिलाफ "जूनियर इंजीनियर (प्रशिक्षु) विद्युत" के पद के लिए चयनित उम्मीदवारों की सूची के सामने दिए गए 'व्यू/डाउनलोड' पर क्लिक करें। अब 07/वीएसए/2021/जेई/इलेक्ट्रिकल' यूपीपीसीएल फाइनल रिजल्ट पीडीएफ डाउनलोड करें। अब चयनित उम्मीदवारों के रोल नंबर चेक करें। अब भविष्य के संदर्भ के लिए परिणाम का प्रिंट आउट ले लें
ये रहा है कटऑफ
यूआर- 151.517, ईडब्लूएस- 143.618, ओबीसी एनसीएल 149.799, एससी 129.854, एसटी 121.592।
UPPCL ने जूनियर इंजीनियर (ट्रेनी) के 173 रिक्त पदों को भरने के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए थे। यूपीपीसीएल इन पदों को भरने के लिए ऑनलाइन आवेदन लिंक यूपीपीसीएल की वेबसाइट यानी upenergy.in पर 12 नवंबर 2021 से शुरू हुई थीं। वहीं यह आवेदन प्रक्रिया 02 दिसंबर 2021 तक चली थीं। इसके बाद, UPPCL JE परीक्षा 28 मार्च, 29 मार्च और 30 मार्च 2022 को आयोजित की गई थी। वहीं अब परिणाम जारी किए गए हैं। इसके साथ ही चयनित होने वाले उम्मीदवारों को उम्मीदवारों को दस्तावेज़ सत्यापन (DV) राउंड में शामिल होना होगा। वहीं भर्ती से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।