LIVE UPMSP, UP Board Result 2020: 10वीं और 12वीं के नतीजे इस लिंक से देखें
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद यानि यूपीएमएसपी द्वारा इस वर्ष की हाई स्कूल और इंटरमीडिएट कक्षाओं की बोर्ड परीक्षाओं के लिए यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं रिजल्ट 2020 की घोषणा कर दी गयी है। हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं दे चुके छात्र अपना यूपी बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2020 और यूपी बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2020 को उत्तर प्रदेश राज्य के आफिशियल रिजल्ट पोर्टल, upmsp.edu.in पर चेक कर सकते हैं। हालांकि, यूपी बोर्ड रिजल्ट से सम्बन्धित कोई भी अपडेट या आधिकारिक जानकारी उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की ऑफिशियल वेबसाइट, upmsp.edu.in पर देख सकते हैं। ये रहे रिजल्ट के आकड़े-
-हाई स्कूल में 27,72,656 परीक्षार्थी और इंटरमीडिएट में 25,86,339 छात्र सम्मिलित हुए थे
- हाई स्कूल में 83.31 फीसदी और 74.63 फीसदी पास
- 56 लाख परीक्षार्थियों ने किया था रजिस्ट्रेशन दी हाई स्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षाएं
- 2 करोड़ 82 लाख और 93 हजार से अधिक कॉपियों की जांच हुई

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने हाई स्कूल औऱ इंटरमीडिएट का रिजल्ट घोषित कर दिया है। जिसे छात्र नीचे दिये गये लिंक से चेक कर सकते हैं। इसके साथ ही छात्र अपना यूपी बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2020 या यूपी बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2020 जागरणजोश पर भी देख सकते हैंं।
यूपी बोर्ड हाई स्कूल (10वीं) रिजल्ट 2020 देखने के लिए डायरेक्ट लिंक
यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट (12वीं) रिजल्ट 2020 देखने के लिए डायरेक्ट लिंक
यूपी बोर्ड रिजल्ट 2020 जागरणजोश पर देखने के लिए डायरेक्ट लिंक
बता दें कि यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं परीक्षा 2020 का रिजल्ट उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद् की ऑफिशियल वेबसाइट upmsp.edu.in पर जारी होगा। 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं में शामिल हुए परीक्षार्थी अपना रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट upmsp.edu.in या ऑफिशियल पोर्टल upresults.nic.in पर जाएं। होमपेज पर 10वीं या 12वीं परीक्षा रिजल्ट (जिसका रिजल्ट देखना हो वो कक्षा) की लिंक पर क्लिक करें। अब नए पेज पर परीक्षार्थी अपना नाम, रोल नंबर, जनपद या अन्य जानकारी नियत स्थान पर भरें। सारी जानकारियां भरने के बाद सबमिट करें। सबमिट करते ही रिजल्ट स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा।
उत्तर प्रदेश बोर्ड में पहली बार हाईस्कूल, यानी कि 10वीं की तर्ज पर इंटरमीडिएट (12वीं) में भी कम्पार्टमेंट की व्यवस्था लागू की जा रही है। बता दें कि इंटरमीडिएट का कोई छात्र यदि किसी एक विषय में अनुत्तीर्ण हो जाता है, तो अलग से उस विषय की परीक्षा देने का विकल्प होगा। इससे छात्र का पूरा साल बर्बाद नहीं होगा। इस वर्ष इंटरमीडिएट के ऐसे परीक्षार्थियों की मार्कशीट में ही कम्पार्टमेंट प्रिंट होगा। जिससे परीक्षार्थी को आवेदन करने में सुविधा होगी। बता दें कि यूपी सरकार के आदेश के बाद उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद् द्वारा यह निर्णय लिया गया है।
बता दें कि इस वर्ष यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं कक्षा के परिणाम यूपी बोर्ड मुख्यालय से जारी नहीं किये जा रहे हैं। इस बार राज्य के उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा लोकभवन स्थित मीडिया सेंटर से यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परिणामों की घोषणा करेंगे। वहीं, सरकार के इस फैसले का विरोध भी हुआ है। एक स्थानीय विधायक ने सरकार पर मनमानी करने का आरोप लगते हुए खुलकर विरोध भी किया है।
कई बार ऐसा देखा जाता है कि छात्र अपना यूपी बोर्ड हाई स्कूल रिजल्ट 2020 या यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट रिज्लट 2020 ऑनलाइन चेक करते समय तकनीकी खामियों के चलते नहीं देख पाते हैं। ऐसे में उन्हें लगता है कि शायद वे पास नहीं हुए हैं या उनका रिजल्ट जारी नहीं किया गया है। यदि आपके साथ आज दोपहर 12 बजे रिजल्ट चेक करते समय ऐसा हो तो सबसे पहले आपको परेशान नहीं होना चाहिए। इसके बाद मांगी गयी जानकारियों, जैसे रोल नंबर, जनपद या जिले का नाम और फिर परीक्षा का वर्ष यानि 2020 को फिर से भरकर व्यू रिजल्ट के बटन पर क्लिक करें। संभव है कि इस बार आपका रिजल्ट ओपेन हो जाएगा। यदि इसके बाद भी आपका रिजल्ट नहीं दिखता तो यह याद रखें कि यूपी बोर्ड द्वारा आपका रिजल्ट रोका नहीं गया है, बल्कि किसी तकनीकी खामी के कारण नहीं दिखायी दे रहा है। इसके लिए आप उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद से सम्पर्क करके अपने रिजल्ट की स्थिति जान सकते हैं।
यूपी बोर्ड परीक्षा परिणाम 2020 जारी होने के बाद परीक्षार्थियों को तत्काल मार्कशीट उपलब्ध नहीं कराया जाएगा। यह निर्णय कोरोना वायरस महामारी के कारण उत्पन्न संकट को देखते हुए लिया गया है। क्योंकि इस वर्ष महामारी के कारण मार्कशीट छपने में देरी होगी। इसलिए स्कूलों को निर्देश दिया गया है कि वे डिजिटल हस्ताक्षर वाली मार्कशीट वेबसाइट से डाउनलोड करके परीक्षार्थियों को वितरित करें। आमतौर पर परिणाम जारी होने के बाद 15 दिनों के भीतर स्कूलों को मार्कशीट भेज दिए जाते थे। लेकिन इस वर्ष मार्कशीट प्राप्त करने के लिए छात्रों को अधिक इंतजार करना पद सकता है।
यूपी बोर्ड हाई स्कूल और इंटमीडिएट परीक्षाओं के नतीजों को देखने के लिए छात्रों को उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की ऑफिशियल वेबसाइट, upmsp.edu.in पर अपना रिजल्ट देखने के लिए अपना रोल नंबर भरन के साथ-साथ अपनी जनपद या जिले का नाम और परीक्षा का वर्ष भरना होगा। मांगी गई जानकारियों को भरकर व्यू रिजल्ट के बटन पर क्लिक करते ही छात्र अपना रिजल्ट और मार्क शीट देख पाएंगे।
स्क्रूटनी के लिए जारी हुए नए नियम
इस वर्ष उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद् ने 10वीं और 12वीं के परिणामों के बाद स्क्रूटनी के लिए नए नियम बनाए हैं। बता दें कि इस बार छात्र स्क्रूटनी के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। इस से पहले स्क्रूटनी के लिए ऑफलाइन आवेदन ही किये जाते थे। नए नियम के अनुसार इस वर्ष परिणाम जारी होने के बाद 25 दिनों के भीतर परीक्षार्थियों को स्क्रूटनी के लिए आवेदन करना होगा। वहीं इस बार मार्कशीट पर सभी छात्रों के नाम और उनके माता-पिता के नाम हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओँ में अंकित होंगे।

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद आज 12 बजे के बाद यूपी बोर्ड हाई स्कूल रिजल्ट 2020 और यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट रिजल्ट 2020 की घोषणा करने जा रहा है। कई सोशल मीडिया साइट्स यूपी बोर्ड रिजल्ट 2020 देखने के लिए विभिन्न वेबसाइट का जिक्र कर रहे हैं। हालांकि, छात्रों को ध्यान देना चाहिए कि वे अपना रिजल्ट उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की ऑफिशियल वेबसाइट, upmsp.edu.in पर देख पाएंगे। छात्रों की सुविधा के लिए परिषद ने अपना वेबसाइट पर यूपी बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2020 और यूपी बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2020 के पेज को पहले से ही एक्टिव कर दिया है। इन पेज पर छात्र अपना रिजल्ट और मार्कशीट देख पाएंगे।
अब से कुछ ही घंटों के बाद छात्र अपना यूपी बोर्ड हाई स्कूल रिजल्ट 2020 और यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट रिजल्ट 2020 ऑफिशियल वेबसाइट पर देख पाएंगे। कुछ छात्र जिन्हें किसी विषय में कम अंक प्राप्त होते हैं या वे अपने किसी विषय के अंकों संतुष्ट नहीं होते हैं। ऐसी स्थिति में छात्रों के पास विकल्प होता है कि वे उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा यूपी बोर्ड रिजल्ट 2020 की घोषणा के बाद उपलब्ध कराये जाने वाले यूपी बोर्ड इंप्रूवमेट ऑनलाइन फॉर्म 2020 को भरकर अपनी उत्तर पुस्तिकाओं के फिर से मूल्यांकन के लिए आवेदन कर पाएं। हालांकि इसके लिए परिषद द्वारा प्रति विषय स्क्रूटिनी शुल्क लिया जाता है, लेकिन कई बार ऐसा देखा जाता है कि छात्रों के मार्क्स पहले जारी अंकों की अपेक्षा बढ़ जाते हैं। इसलिए जिन परीक्षार्थियों के मार्क्स कम आते हैं या अपने मार्क्स से संतुष्ट नहीं हैं तो वे यूपी बोर्ड रिजल्ट 2020 के स्कोर कार्ड देखने के बाद इंप्रूवमेंट के लिए आवेदन कर सकते हैं।
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद यूपी बोर्ड रिजल्ट 2020 जारी करने के साथ-साथ सभी विषयों में प्राप्त अंकों के आधार पर अंक तालिका जारी करता है, जिसमें छात्र अपना विषयवार अपने प्राप्तांक देख पाएंगे। हालांकि, यूपी बोर्ड रिजल्ट 2020 के दौरान उपलब्ध कराई जाने वाली स्कोर कार्ड कॉपी सिर्फ सूचनात्मक उद्देश्यों के लिए होती हैं, जिसे किसी भी प्रवेश परीक्षा या सरकारी नौकरी के लिए लगाया नहीं जा सकता है। इस वर्ष कोविड-19 की स्थिति के मद्दनेजर छात्रों को, सूत्रों के अनुसार, डिजिटल मार्कशीट उपलब्ध कराई जा सकती है। इस डिजिटल मार्कशीट बोर्ड सचिव के डिजिटल हस्ताक्षर होंगे। हालांकि, यह मार्कशीट छात्रों को दो-तीन बाद उपलब्ध करायी जा सकती है।
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद के द्वारा हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाओं के लिए जारी न्यूनतम प्राप्ताकों के नियमों के अनुसार किसी भी छात्र या छात्रा को उत्तीर्ण होने के लिए निर्धारित न्यूनतम अंक लाने आवश्यक हैं। आधिकारिक नियमों के अनुसार यूपी बोर्ड हाई स्कूल रिजल्ट 2020 में उत्तीर्ण होने के लिए परीक्षार्थियों को न्यूनतम 33 फीसदी अंक लाने अनिवार्य है। वहीं, इंटरमीडिएट परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए छात्रों को 35 फीसदी अंक लाने जरूरी हैं। हालांकि, छात्रों को ध्यान देना चाहिए उन्हें प्रैक्टिकल विषयों में यह न्यूनतम अंक उनके प्रैक्टिकल के अंकों को मिलाकर होने चाहिए।

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने हाई स्कूल की तरह ही इंटमीडिएट का रिजल्ट पेज एक्टिव कर दिया है, जहां पर छात्र अपना यूपी बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2020 को चेक कर पाएंगे। बता दें कि उत्तर प्रदेश इंटरमीडिएट की परीक्षा में इस वर्ष 23 लाख से अधिक परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी है। ये सभी अपना यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट रिजल्ट 2020 दोपहर 12 बजे चेक कर पाएंगे।

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने आज जारी होने वाले नतीजों से पहले यूपी बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2020 के पेज को अपने ऑफिशियल वेबसाइट पर एक्टिव कर दिया है। जहां से छात्र अपना रोल नबंर देख पाएंगे। आज 12 बजे से छात्र इस यूपी बोर्ड हाई स्कूल रिजल्ट 2020 पेज पर अपना 10वीं का रिजल्ट और मार्कशीट देख पाएंगे।
