Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UPMSP 10th, 12th Result 2023: 27 अप्रैल नहीं इससे पहले ही नतीजे घोषित करने की यूपी बोर्ड की तैयारी

    By Rishi SonwalEdited By: Rishi Sonwal
    Updated: Wed, 19 Apr 2023 05:42 AM (IST)

    UPMSP 10th 12th Result 2023 उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद इस साल की हाई स्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षाफल को घोषित करने की तैयारी कर रहा है और राज्य में चुनावों के मद्देनजर आयोग से हरी झंडी मिलने के बाद 27 अप्रैल से पहले परिणाम घोषित कर सकता है।

    Hero Image
    UPMSP 10th, 12th Result 2023: परीक्षाफल लिंक को रिजल्ट पोर्टल, result.upmsp.edu.in और यूपी रिजल्ट पोर्टल, upresults.nic.in पर उपलब्ध कराया जाएगा।

    UPMSP 10th, 12th Result 2023: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा वर्ष 2022-23 के दौरान हाई स्कूल और इंटरमीडिएट कक्षाओं के कुल 58 लाख छात्र-छात्राओं के वार्षिक परीक्षाफल तैयार कर लिया गया है और परिणाम घोषित किए जाने की तैयारियां अंतिम चरण में है। इस क्रम में परिषद द्वारा उत्तर प्रदेश में 4 मई से होने वाले नगर निकाय चुनावों के मद्देनजर यूपीएमएसपी 10वीं रिजल्ट 2023 और यूपीएमएसपी 12वीं रिजल्ट 2023 घोषित किए जाने के लिए चुनाव आयोग से अनुमति मांगी है और हरी झंडी मिलने के साथ ही यूपीएमएसपी रिजल्ट 2023 डेट नोटिस जारी कर देगा। वहीं, प्राप्त जानकारी के मुताबिक यूपी बोर्ड द्वारा प्रयास किए जा रहे हैं तो परिणाम 27 अप्रैल से पहले घोषित कर दिए जाएं और यदि ऐसा होता है तो पिछले 10 वर्षों में सबसे पहले घोषणा होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UPMSP 10th, 12th Result 2023: मीडिया संगठनों से मांगा एफिडेविट

    दूसरी तरफ, उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा यूपीएसएपी 10वीं, 12वीं रिजल्ट 2023 को निर्धारित तिथि और समय पर घोषित होने के बाद परीक्षार्थियों के परीक्षाफल देखने के लिए लिंक को आधिकारिक UPMSP रिजल्ट पोर्टल, result.upmsp.edu.in और यूपी सरकार के रिजल्ट पोर्टल, upresults.nic.in पर उपलब्ध कराया जाएगा। इसके अतिरिक्त, हाई स्कूल और इंटरमीडिएट के 58 लाख से अधिक छात्र-छात्राओं की बड़ी संख्या को देखते हुए यूपीएमएसपी रिजल्ट 2023 को विभिन्न मीडिया संगठनों के पोर्टल पर भी उपलब्ध कराएगा, जिनमें से एक जागरणजोश डॉट कॉम (JagranJosh.com) भी शामिल हैं। विभिन्न रिपोर्ट्स के मुताबिक यूपी बोर्ड द्वारा इस साल के परीक्षाफल को उपलब्ध कराए जाने के लिए तमाम मीडिया संगठनों से एफिडेविट मांगा है।

    यह भी पढ़ें - UP Board Result 2023: हाई स्कूल व इंटर परीक्षाफल के लिए इस डेट की तैयारी, चुनाव आयोग से मंजूरी का इंतजार

    बता दें कि यूपी बोर्ड द्वारा वर्ष 2022-23 के लिए आयोजित हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का कार्य निर्धारित तिथि 1 अप्रैल 2023 से एक दिन पहले ही 31 मार्च को पूरा कर लिया गया। वहीं, पूर्व के वर्षों के पैटर्न को देखें तो यूपीएमएसपी 10वीं, 12वीं रिजल्ट 2023 की घोषणा कापियों की जांच पूरी होने के तीन सप्ताह के भीतर करता रहा है। ऐसे में, यूपीएमएसपी रिजल्ट 2023 डेट को लेकर अपडेट अब कभी भी जारी कर सकता है।