UPJEE 2023: यूपी के पॉलिटेक्निक संस्थानों में लेना है दाखिला तो इस तारीख तक करें आवेदन, ये है एग्जाम शेड्यूल
JEECUP 2023 सामान्य वर्ग और अन्य आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के आवेदकों को 300 रुपये का भुगतान करना होगा जबकि अनुसूचित जाति या अनुसूचित जनजाति के कैंडिडेट्स को 200 रुपये का भुगतान करना होगा। ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

एजुकेशन डेस्क। UPJEE 2023: यूपी के पॉलिटेक्निक संस्थानों में दाखिले के इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए अहम सूचना है। ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन काउंसिल, उत्तर प्रदेश (Joint Entrance Examination Council, Uttar Pradesh) ने UPJEE exam (पॉलीटेक्निक) 2023 परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस परीक्षा के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट jeecup.admissions.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। वहीं, इस परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 01 मई, 2023 है। लास्ट डेट बीतने के बाद कोई एप्लीकेशन फॉर्म स्वीकार नहीं किया जाएगा, इसलिए इस बात का ध्यान रखें।
वहीं इस संबंध में ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इसके मुताबिक, ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन काउंसिल (पोस्ट डिप्लोमा इन इंडस्ट्रियल सेफ्टी) और (पॉलिटेक्निक) के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है। यह 1 मई, 2023 तक चलेगा। आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद उम्मीदवारों के लिए करेक्शन विंडो ओपन की जाएगी। कैंडिडेट्स 2 मई से 06 मई, 2023 तक अपने एप्लीकेशन फॉर्म में सुधार कर पाएंगे। नोटिस के अनुसार परीक्षा 1 जून 2023 से 5 जून 2023 तक आयोजित की जाएगी।
ये देनी होगी फीस
सामान्य वर्ग और अन्य आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के आवेदकों को 300 रुपये का भुगतान करना होगा, जबकि अनुसूचित जाति या अनुसूचित जनजाति के कैंडिडेट्स को 200 रुपये का भुगतान करना होगा। वहीं परीक्षा के संबंध में ज्यादा जानकारी के लिए कैंडिडेट्स को आधिकारिक नोटिफिकेशन की जांच करनी होगी।
UPJEE 2023 परीक्षा के लिए ऐसे करें ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
सबसे पहले उम्मीदवार काउंसिल की आधिकारिक वेबसाइट - jeecup.nic.in पर जाएं। अब उस लिंक पर क्लिक करें जिस पर लिखा हो - अप्लाई फॉर ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (पॉलिटेक्निक)/"अप्लाई फॉर ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन काउंसिल (पोस्ट डिप्लोमा इन इंडस्ट्रियल सेफ्टी) पर क्लिक करें। अब आवश्यक विवरण दर्ज करें और रजिस्टर बटन पर क्लिक करें। इसके बाद लॉग इन करें, विस्तृत आवेदन पत्र को पूरा करें और सभी आवश्यक कागजी कार्रवाई अपलोड करें। अब आवेदन शुल्क का भुगतान करें और आवेदन पत्र जमा करें। अब आवेदन पत्र डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट लें
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।