उत्तर प्रदेश में IAS-PCS फ्री कोचिंग प्रवेश परीक्षा के लिए एप्लीकेशन डेट फिर बढ़ी, अब इस डेट कर सकेंगे अप्लाई
UP SWD Free Coaching 2024 सोशल वेलफेयर डिपार्टमेंट उत्तर प्रदेश की ओर से IAS PCS की फ्री कोचिंग प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन की अंतिम तिथि को एक बार फिर से छात्रहित को देखते हुए 29 अक्टूबर 2023 तक बढ़ा दिया गया है। जिन भी उम्मीदवारों ने इस एग्जाम में शामिल होने के लिए आवेदन नहीं किया है वे तुरंत ही ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। UP IAS PCS Free Coaching Admission Test 2024: समाज कल्याण विभाग, उत्तर प्रदेश लखनऊ की ओर से IAS, PCS की फ्री कोचिंग के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जाता है जिसके लिए आवेदन की अंतिम तिथि 16 अक्टूबर निर्धारित थी जिसे एक बार फिर से एक्सटेंड कर दिया गया है। छात्रहित को देखते हुए सोशल वेलफेयर डिपार्टमेंट ने यह फैसला लिया है। जिन छात्रों ने अभी तक इसमें शामिल होने के लिए एप्लीकेशन फॉर्म नहीं भरा था वे अब बढ़ाई गयी तिथि 29 अक्टूबर 2023 तक ऑनलाइन माध्यम से फॉर्म भर सकते हैं।
UP SWD Free Coaching 2024: केवल ये अभ्यर्थी कर सकते हैं अप्लाई
इस प्रवेश परीक्षा में शामिल होने के लिए केवल अनुसूचित जाति, जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थी ही आवेदन कर सकते हैं। इन अभ्यर्थियों ने किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएशन की डिग्री प्राप्त की हो और साथ ही उनकी सालाना इनकम 6 लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए। इस प्रवेश परीक्षा के माध्यम से राज्यभर में निर्धारित संस्थानों में तय सीटों पर अभ्यर्थियों को दाखिला देकर IAS-PCS की फ्री कोचिंग करवाई जाएगी।
Uttar Pradesh IAS- PCS Free Coaching 2024: ऐसे कर सकते हैं आवेदन
- इस प्रवेश परीक्षा में आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट socialwelfareup.upsdc.gov.in पर जाना है।
- वेबसाइट के होम पेज पर "ऑनलाइन आवेदन पत्र भरें" लिंक पर मांगी गयी सभी डिटेल्स सही-सही भरकर फॉर्म सबमिट करें।
- अगर आवेदन पत्र भरते समय कोई त्रुटि हो जाये तो "अपना भरा हुआ आवेदन पत्र संशोधित करें" लिंक पर क्लिक करके आप उसमें संशोधन कर सकते हैं।
- जब आवेदन प्रक्रिया पूर्ण हो जाये तो "अपना भरा हुआ आवेदन पत्र प्रिंट करें" लिंक पर क्लिक करके फॉर्म का प्रिंटआउट अवश्य निकाल लें और भविष्य के सन्दर्भ के लिए सुरक्षित रख लें।
Uttar Pradesh IAS- PCS Free Coaching 2024 Online Form Direct Link
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।