Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तर प्रदेश में IAS-PCS फ्री कोचिंग एडमिशन टेस्ट के लिए आवेदन तिथि एक्सटेंड, इस डेट तक कर सकते हैं अप्लाई

    By Amit YadavEdited By: Amit Yadav
    Updated: Fri, 13 Oct 2023 07:35 AM (IST)

    Uttar Pradesh IAS- PCS Free Coaching 2024 सोशल वेलफेयर डिपार्टमेंट उत्तर प्रदेश की ओर से IAS PCS फ्री कोचिंग प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन तिथियों में संशोधन कर आवेदन की अंतिम तिथि 16 अक्टूबर 2023 निर्धारित की गयी है। जिन उम्मीदवारों ने अभी तक इसमें शामिल होने के लिए अप्लाई नहीं किया है तुरंत ही वेबसाइट या इस पेज पर दिए लिंक से फॉर्म भर सकते हैं।

    Hero Image
    UP SWD Free Coaching 2024 के लिए 18 अक्टूबर तक कर सकते हैं अप्लाई।

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। UP IAS PCS Free Coaching Admission Test 2024: समाज कल्याण विभाग, उत्तर प्रदेश लखनऊ की ओर से प्रतिवर्ष IAS, PCS की फ्री कोचिंग के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जाता है। इस वर्ष इस प्रवेश परीक्षा में भाग लेने के लिए आवेदन की अंतिम तिथियों में संशोधन किया गया है। विभाग की ओर से जारी की गयी नोटिफिकेशन के अनुसार इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार अब 16 अक्टूबर 2023 तक ऑनलाइन फॉर्म भरा जा सकता है। एप्लीकेशन फॉर्म विभाग की आधिकारिक वेबसाइट socialwelfareup.upsdc.gov.in पर जाकर इस इस पेज से उपलब्ध करवाए गए लिंक पर क्लिक करके भर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP SWD Free Coaching 2024: इन डेट्स का रखें ख्याल

    सोशल वेलफेयर डिपार्टमेंट, उत्तर प्रदेश, लखनऊ की ओर से आवेदन तिथियों में संशोधन करने के साथ अन्य तिथियों को भी घोषित कर दिया गया है। सभी तिथियों की जानकारी आप यहां से प्राप्त कर सकते हैं।

    • ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि: 16 अक्टूबर 2023
    • एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि: 25 अक्टूबर 2023
    • एग्जाम की तिथि: 5 नवंबर 2023
    • प्रवेश परीक्षा परिणाम ऑफिशियल वेबसाइट पर घोषित होने की संभावित तिथि: 11 नवंबर 2023
    • कोचिंग सत्र संचालन की संभावित तिथि: 1 दिसंबर 2023

    Uttar Pradesh IAS- PCS Free Coaching 2024 Online Form Direct Link 

    Uttar Pradesh IAS- PCS Free Coaching 2024: आवेदन करने के लिए ये दस्तावेज हैं आवश्यक

    इस प्रवेश परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन करना आवश्यक है। आवेदन करने के लिए हाई स्कूल सर्टिफिकेट की स्कैन कॉपी, ग्रेजुएट सर्टिफिकेट की स्कैन कॉपी, फोटो आईडी प्रूफ (आधार कार्ड/ पैन कार्ड/ ड्राइविंग लाइसेंस / आदि) की स्कैन की हुई कॉपी, हाल ही में पासपोर्ट साइज फोटो और हस्ताक्षर और कोई अन्य सहायक दस्तावेज होना चाहिए। आवेदन करने से पहले उम्मीदवार इन सबकी स्कैन की हुई कॉपी अपने पास रख लें।

    यह भी पढ़ें- NHM MP CHO Recruitment 2023: मध्य प्रदेश में CHO के पदों पर निकली बंपर भर्ती, इस डेट से शुरू होंगे आवेदन