UP Scholarship 2024-25: यूपी स्कॉलरशिप रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट कल, इस तिथि तक रहेगा फॉर्म पूर्ण करने का मौका
यूपी पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप के लिए रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट कल यानी 20 दिसंबर 2024 निर्धारित है। ऐसे में जो छात्र अभी तक छात्रवृत्ति के लिए फॉर्म नहीं भर सके हैं वे कल तक अनिवार्य रूप से पंजीकरण कर लें। रजिस्ट्रेशन होने के बाद छात्र 31 दिसंबर तक आवेदन पत्र को पूर्ण कर सकेंगे। कॉलेज/ संस्थान में फॉर्म की हार्ड कॉपी 5 जनवरी 2025 तक जमा की जा सकेगी।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश राज्य के ऐसे छात्र पोस्ट-मैट्रिक स्कॉलरशिप (दशमोत्तर छात्रवृत्ति) के लिए आवेदन करना चाहते हैं और अभी तक रजिस्ट्रेशन नहीं किया है उनके लिए अंतिम मौका है। समाज कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश की ओर से सत्र 2024-2025 छात्रवृत्ति रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट 20 दिसंबर 2024 तय की है। ऐसे में इच्छुक छात्र बिना देरी करते हुए तुरंत ही ऑफिशियल वेबसाइट scholarship.up.gov.in पर जाकर मांगी गई डिटेल भरकर पंजीकरण कर लें।
31 दिसंबर तक फॉर्म पूर्ण करने का मौका
जो अभ्यर्थी कल यानी 20 दिसंबर तक रजिस्ट्रेशन कर लेंगे उनके पास 31 दिसंबर 2024 तक फॉर्म को पूर्ण करने का मौका रहेगा। आवेदन प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद छात्रों को पूर्ण रूप से भरे हुए फॉर्म की हार्ड कॉपी एवं सभी आवश्यक दस्तावेजों को निर्धारित तिथि के अंदर संबंधित संस्थान/ कॉलेज में जमा करना होगा। संस्थान में हार्ड कॉपी जमा करने की लास्ट डेट 5 जनवरी 2025 तय की गई है।
फॉर्म में गलती सुधारने का भी मिलेगा मौका
ऐसे छात्र जिनसे अभी फॉर्म भरते समय किसी प्रकार की त्रुटि हो जाएगी तो उन्हें समाज कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश की ओर से उसे सुधारने का एक मौका दिया जायेगा। आपको बता दें फॉर्म में करेक्शन के लिए विंडो 29 जनवरी 2025 से 5 फरवरी 2025 तक खोली जाएगी। इन्हीं तिथियों में आप संशोधन कर पायेंगे।
छात्रवृति आवेदन के लिए कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज
यूपी स्कॉलरशिप फॉर्म भरने के लिए छात्रों को आधार कार्ड/ पैन कार्ड, आय प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, पिछले वर्ष की मार्कशीट,फीस की रसीद, बैंक पासबुक की स्कैन कॉपी, जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो), पासपोर्ट साइज फोटो, नामांकन संख्या आदि की आवश्यकता होगी।
एप्लीकेशन प्रॉसेस
स्कॉलरशिप में आवेदन के लिए आपको सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पोस्ट मैट्रिक रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करना होगा। मांगी गई सभी डिटेल भरकर पहले पंजीकरण कर लें और उसके बाद अन्य डिटेल भरकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर लें। अंत में अभ्यर्थी पूर्ण रूप से भरे हुए फॉर्म का प्रिंटआउट निकाल लें और इसके साथ सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करके इसे संबंधित स्कूल/ कॉलेज में जमा कर दें।
सभी छात्रों की जानकारी के लिए बता दें कि स्कॉलरशिप आवेदन के साथ किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जाता है, अर्थात सभी वर्ग के अभ्यर्थी इसमें निशुल्क रूप से आवेदन कर सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।