UP RTE Admission 2025: आरटीई के तहत प्री प्राइमरी एवं कक्षा 1 में एडमिशन के लिए 1 दिसंबर से शुरू होंगे आवेदन, जानें महत्वपूर्ण डेट्स
राइट टू एजुकेशन (RTE) के तहत उत्तर प्रदेश के निजी विद्यालयों में प्री प्राइमरी एवं कक्षा 1 में 25 फीसदी सीटों पर अलाभित समूह व दुर्बल वर्ग के बच्चों को प्रवेश दिया जाता है। एडमिशन प्रक्रिया कुल 4 चरणों में पूर्ण की जाएगी। पहले चरण की एडमिशन प्रक्रिया 1 दिसंबर से शुरू होने जा रही है। एडमिशन से जुड़ी अधिक डिटेल आप इस पेज से प्राप्त कर सकते हैं।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश राज्य में अलाभित समूह व दुर्बल वर्ग के बच्चों को कक्षा 1/ पूर्व प्राथमिक कक्षा में 25 प्रतिशत सीटों पर प्रवेश दिया जाना अनिवार्य है। यह प्रवेश प्रति वर्ष शिक्षा के अधिकार अधिनियम (RTE) के तहत गैर सहायतित मान्यता प्राप्त विद्यालयों में प्रदान किये जाते हैं। एडमिशन के लिए आवेदन प्रक्रिया 1 दिसंबर 2024 से शुरू होने जा रही है। ऐसे में इस वर्ग से आने वाले माता-पिता प्रवेश के लिए तय तिथियों में एडमिशन प्रक्रिया पूर्ण करके अपने बच्चों को प्रवेश दिलवा सकते हैं।
एडमिशन के लिए इन डॉक्युमेंट की पड़ेगी जरूरत
एडमिशन के लिए माता-पिता को कुछ डॉक्युमेंट की आवश्यकता होगी। यह दस्तावेज आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाणपत्र, बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र हैं। अगर आपके पास इनमें से कोई भी डॉक्युमेंट नहीं है तो जल्द से जल्द इसे तैयार करवा लें।
कैसे मिलेगा प्रवेश
पहले अविभावकों को एडमिशन के लिए तय तिथियों के अंदर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। इसके बाद जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा आवेदन पत्रों का सत्यापन एवं लॉक किया जायेगा। इसके बाद एडमिशन के लिए लॉटरी निकाली जाएगी। जिस भी बच्चे का नाम इस लॉटरी सिस्टम में होगा उनको प्रवेश प्रदान किया जायेगा।
4 चरणों में पूर्ण होगी एडमिशन प्रक्रिया
यूपी आरटीई एडमिशन प्रक्रिया कुल 4 चरणों में पूर्ण की जाएगी। सभी चरणों के लिए महत्वपूर्ण डेट्स की जानकारी निम्नलिखित है-
राउंड 1 एडमिशन डेट्स
- आवेदन करने की तिथियां: 1 दिसंबर से 19 दिसंबर 2024
- जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा आवेदन पत्रों का सत्यापन एवं लॉक करने की अंतिम तिथि: 20 से 23 दिसंबर 2024
- लॉटरी निकालने की तिथि: 24 दिसंबर 2024
- बच्चों के प्रवेश हेतु गैर सहायतित मान्यता प्राप्त निजी विद्यालयों के आवंटन की सूची जारी करने की तिथि: 27 दिसंबर
राउंड 2 एडमिशन डेट्स
- आवेदन करने की तिथियां: 1 जनवरी से 19 जनवरी 2025
- जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा आवेदन पत्रों का सत्यापन एवं लॉक करने की अंतिम तिथि: 20 से 23 जनवरी 2025
- लॉटरी निकालने की तिथि: 24 जनवरी 2025
- बच्चों के प्रवेश हेतु गैर सहायतित मान्यता प्राप्त निजी विद्यालयों के आवंटन की सूची जारी करने की तिथि: 27 जनवरी 2025
राउंड 3 एडमिशन डेट्स
- आवेदन करने की तिथियां: 1 फरवरी से 19 फरवरी 2025
- जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा आवेदन पत्रों का सत्यापन एवं लॉक करने की अंतिम तिथि: 20 से 23 फरवरी 2025
- लॉटरी निकालने की तिथि: 24 फरवरी 2025
- बच्चों के प्रवेश हेतु गैर सहायतित मान्यता प्राप्त निजी विद्यालयों के आवंटन की सूची जारी करने की तिथि: 27 फरवरी 2025
राउंड 4 एडमिशन डेट्स
- आवेदन करने की तिथियां: 1 से 19 मार्च 2025
- जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा आवेदन पत्रों का सत्यापन एवं लॉक करने की अंतिम तिथि: 20 से 23 मार्च 2025
- लॉटरी निकालने की तिथि: 24 मार्च 2025
- बच्चों के प्रवेश हेतु गैर सहायतित मान्यता प्राप्त निजी विद्यालयों के आवंटन की सूची जारी करने की तिथि: 27 मार्च 2025
यह भी पढ़ें - Constitution Day: 26 नवंबर को क्यों मनाया जाता है भारत का संविधान दिवस, जानें महवपूर्ण तथ्य
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।