UP Polytechnic Counselling 2025: यूपी पॉलिटेक्निक 2nd राउंड काउंसिलिंग के लिए 11 जुलाई तक च्वाइस फिलिंग का मौका
यूपी के पॉलिटेक्निक संस्थानों में प्रवेश के लिए दूसरे चरण की काउंसिलिंग शुरू हो गई है। छात्र 11 जुलाई तक ऑनलाइन माध्यम से 2nd राउंड के लिए च्वाइस फिलिंग कर सकते हैं। दाखिले के लिए 2nd राउंड सीट अलॉटमेंट 12 जुलाई को जारी कर दिया जायेगा। इस सत्र का शैक्षिक सेशन 1 अगस्त 2025 से स्टार्ट कर दिया जायेगा।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। प्राविधिक शिक्षा निदेशालय उत्तर प्रदेश की ओर से पहले चरण की काउंसिलिंग खत्म होने के बाद आज से 2nd राउंड की काउंसिलिंग प्रक्रिया स्टार्ट कर दी गई है। छात्र दूसरे चरण की एडमिशन प्रक्रिया में भाग लेने के लिए jeecup.admissions.nic.in पर जाकर च्वाइस फिलिंग कर सकते हैं। च्वाइस फिलिंग के लिए अंतिम तिथि 11 जुलाई 2025 तय की गई है।
रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया संपन्न होने के बाद विभाग की ओर से दूसरी अलॉटमेंट लिस्ट 12 जुलाई को जारी की जाएगी। इसके बाद इस लिस्ट में जगह बनाने वाले स्टूडेंट्स को तय तिथियों में संस्थान में रिपोर्ट करके एडमिशन प्रक्रिया करना होगा।
दूसरे चरण की काउंसिलिंग के लिए महत्वपूर्ण तिथियां
2nd राउंड च्वाइस फिलिंग (यूपी राज्य उम्मीदवारों के लिए) | 9 से 11 जुलाई 2025 |
दूसरा चरण सीट अलॉटमेंट | 12 जुलाई 2025 |
दूसरा राउंड- ऑनलाइन फ्रीज/ फ्लोट विकल्प चयन, सिक्योरिटी एवं काउंसिलिंग शुल्क जमा करना 13 से | 15 जुलाई 2025 |
जिला सहायता केंद्रों पर दस्तावेज सत्यापन (केवल फ्रीज उम्मीदवारों के लिए) | 14 से से 16 जुलाई 2025 (शाम 6:00 बजे तक) |
दूसरे चरण के बाद तीसरे चरण की काउंसिलिंग होगी शुरू
- 3rd राउंड च्वाइस फिलिंग (यूपी राज्य उम्मीदवारों के लिए): 18 से 20 जुलाई 2025
- तीसरे चरण का सीट अलॉटमेंट जारी होने तिथि: 12 जुलाई 2025
- दूसरा राउंड- ऑनलाइन फ्रीज/ फ्लोट विकल्प चयन, सिक्योरिटी एवं काउंसिलिंग शुल्क जमा करना: 22 से 24 जुलाई 2025
- जिला सहायता केंद्रों पर दस्तावेज सत्यापन (केवल फ्रीज उम्मीदवारों के लिए): 22 से से 125 जुलाई 2025 (शाम 6:00 बजे तक)
- 2nd राउंड सीट विड्रॉ करने की डेट: 26 जुलाई 2025
चौथे एवं पांचवें चरण में कौन ले सकेगा भाग
तीन चरणों की काउंसिलिंग होने के बाद रिक्त सीटों पर यूपी राज्य के साथ ही अन्य राज्यों के छात्र भी एडमिशन के लिए काउंसिलिंग में भाग ले सकेंगे।
काउंसिलिंग के फीस
छात्रों को संस्थान की सीट फ्लोट/ फ्रीज करने के लिए 3000 रुपये शुल्क जमा करना होगा। इसके साथ ही सीट को एक्सेप्ट करने के लिए 250 रुपये शुल्क अलग से देना होगा अर्थात अभ्यर्थी को 3250 रुपये जमा करना होगा। अगर कोई छात्र रजिस्ट्रेशन करने के बाद सीट को विड्रॉ करना चाहेगा तो उसका शुल्क वापस कर दिया जायेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।