Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP Police Recruitment 2019: खुशखबरी! यूपी में जल्द होगी 50,000 से अधिक पुलिस भर्ती, जानें पूरी डिटेल

    By Rajat SinghEdited By:
    Updated: Tue, 03 Sep 2019 12:42 PM (IST)

    UP Police Recruitment 2019 यूपी पुलिस में बंपर भर्ती होने वाली है। इस बात का ऐलान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया। ...और पढ़ें

    Hero Image
    UP Police Recruitment 2019: खुशखबरी! यूपी में जल्द होगी 50,000 से अधिक पुलिस भर्ती, जानें पूरी डिटेल

    नई दिल्ली जेएनएन। UP Police: उत्तर प्रदेश में जल्द ही 50, 000 से अधिक पुलिसकर्मियों की भर्ती होने वाली है। इस बात का ऐलान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कालपी में पुलिस ट्रेनिंग स्कूल के उद्घाटन के दौरान किया। उन्होंने कहा कि पिछले ढाई सालों में 75 हजार पुलिसकर्मियों की भर्ती की गई। लगभग 50,000 से अधिक पुलिसकर्मियों की निष्पक्ष भर्ती प्रक्रिया अभी भी चल रही है। ऐसे में पुलिस भर्ती का इंतजार कर रहे छात्रों के लिए खुशखबरी है। वे भर्ती की तैयारी में जुट सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस मौके पर योगी ने पुलिस एवं फॉरेंसिक यूनिवर्सिटी बनाने की भी बात की। उन्होंने कहा, ' आज साइबर क्राइम के नए-नए तरीके सामने आ रहे हैं तब हमारा पुलिस बल भी उसके लिए प्रशिक्षित हो सके, इसके लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने लखनऊ में पुलिस एवं फॉरेंसिक यूनिवर्सिटी बनाने की प्रक्रिया को आगे बढ़ाया है।' इसके अलावा उन्होंने विभाग को हाईटेक बनाने की भी बात की।

    गौरतलब है कि अभी हाल ही में बिहार पुलिस में भी दरोगा के पदों पर बंपर भर्ती होने की खबर आई थी। ऐसे में जो युवा पुलिस की नौकरी करना चाहते हैं, उनके लिए कई अवसर खुलने वाले हैं।