Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP Police SI Bharti 2025: यूपी पुलिस एसआई करेक्शन विंडो आज से एक्टिव, यहां देखें जरूरी नियम व शर्तें

    Updated: Fri, 12 Sep 2025 12:27 PM (IST)

    यूपी पुलिस एसआई फॉर्म में सुधार करने के लिए करेक्शन विंडो आज से एक्टिव हो गई है। उम्मीदवार 12 सितंबर से लेकर 15 सितंबर सुबह 6 बजे तक अपने फॉर्म में करेक्शन कर सकते हैं। इसके साथ ही इस भर्ती परीक्षा के जरिये कुल 4543 योग्य उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी।

    Hero Image
    UP Police SI 2025: आज से कर सकते हैं करेक्शन।

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) की ओर से उत्तर प्रदेश पुलिस सब-इंस्पेक्टर (SI) के फॉर्म में संशोधन करने के लिए करेक्शन विंडो आज से एक्टिव कर दी गई है। अब उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाकर अपने फॉर्म में करेक्शन कर सकते हैं। बता दें, उम्मीदवारों को 12 सितंबर सुबह 6 बजे से करेक्शन करने का अवसर दिया गया है। साथ ही उम्मीदवार 12 सितंबर से लेकर 15 सितंबर, सुबह 6 बजे तक अपने फॉर्म में करेक्शन कर सकते हैं। इसके साथ ही इस भर्ती परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को 11 सितंबर, 2025 तक रजिस्ट्रेशन करने का अवसर दिया गया था। बता दें, इस भर्ती परीक्षा के माध्यम से कुल 4543 पदों पर भर्ती की जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP Police SI 2025: ऐसे करें अपने फॉर्म में करेक्शन

    उत्तर प्रदेश पुलिस सब-इंस्पेक्टर (SI) या इसके समकक्ष पदों के फॉर्म में करेक्शन करने के लिए उम्मीदवार निम्नलिखित स्टेप्स की मदद से अपने फॉर्म में करेक्शन कर सकते हैं।

    • फॉर्म में करेक्शन करने के लिए सबसे पहले उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाकर विजिट करें।
    • इसके बाद apply.upprpb.in लिंक पर क्लिक करें।
    • अब अपने आधार आईडी या डिजीलॉकर के माध्यम से अपने अकाउंट को लॉगिन करें।
    • इसके बाद Application History सेक्शन कर विजिट करें।
    • अब Modify Details सेक्शन पर क्लिक करें।
    • इसके बाद अपने एक्लीकेशन फॉर्म में करेक्शन करें।
    • अंत में इसका एक प्रिंट आउट भी अवश्य निकाल लें। 

    केवल एक बार ही करेक्शन करने का मौका

    आधिकारिक अधिसूचना के तहत उम्मीदवारों को फॉर्म में करेक्शन करने के लिए केवल एक बार ही मौका दिया जाएगा। इसलिए सभी उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे फॉर्म में करेक्शन करने के बाद दर्ज की गई सभी जानकारी को ध्यान से जरूर पढ़ लें, क्योंकि एक बार एप्लीकेशन फॉर्म अपडेट होने के बाद उम्मीदवार दोबारा करेक्शन नहीं कर सकेंगे। इसके साथ ही यदि किसी उम्मीदवार को फॉर्म में करेक्शन करने के लिए किसी भी प्रकार की तकनीकी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, तो वे दिए गए हेल्पलाइन नंबर 1800 9110 005 पर सुबह 10 बजे से शाम 7 बजे तक संपर्क कर सकते हैं।

    यह भी पढ़ें: RSMSSB 4th Grade Admit Card: राजस्थान ग्रुप-डी परीक्षा का एडमिट कार्ड आज होगा जारी, यहां से कर सकेंगे तुरंत डाउनलोड