Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP Police Constable भर्ती के लिए DV और PST राउंड आज से शुरू, नाखुश उम्मीदवार दर्ज करा सकते हैं आपत्ति

    Updated: Thu, 26 Dec 2024 11:54 AM (IST)

    यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा का रिजल्ट नवंबर में जारी किया गया था। वहीं परीक्षा का आयोजन 23 24 25 30 एवं 31 अगस्त 2024 को हुआ था। एक रिपोर्ट के मुताबिक 32 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने भाग लिया था जिसमें 174316 उम्मीदवारों ने लिखित परीक्षा में सफलता प्राप्त की है। वहीं अब इन कैंडिडेट्स के लिए फिजिकल टेस्ट और डीवी राउंड आयोजित किया जा रहा है।

    Hero Image
    UP Police Constable DV, PST Round 2024: अगस्त में आयोजित हुई थी लिखित परीक्षा

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती में सफल होने वाले उम्मीदवारों के डीवी और पीएसटी राउंड की शुरुआत आज, 26 दिसंबर, 2024 से शुरू हो गई है। परीक्षा के लिए जारी अधिसूचना के अनुसार, शारीरिक मानक परीक्षण और डीवी राउंड प्रदेश के 75 जिलों में आयोजित किया जा रहा है। साथ ही अगर कोई अभ्यर्थी पीएसटी राउंड से खुश नहीं होता है तो उसे फिर अपील करने का मौका दिया जाएगा। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) की ओर से जारी डिटेल में सूचना के अनुसार, अगर कोई भी अभ्यर्थी अपने शारीरिक मानक परीक्षण से संतुष्ट नहीं होता है तो टेस्ट के तुरंत बाद उसी दिन इस बारे में अपनी अपील दर्ज करा सकता या सकती है। इन ऑब्जेक्शन के संशोधन के लिए बोर्ड की ओर से प्रत्येक स्थान पर एक अपर पुलिस अधीक्षक को नामित किया गया है। ऐसे सभी अधीक्षक की उपिस्थित में यह दोबारा कराया जाएगा। इसके बाद भी फिर अगर कोई कैंडिडेट्स असफल पाया जाता है तो फिर उसे भर्ती के लिए योग्य नहीं माना जाएगा। साथ ही इसके बाद कोई अपील स्वीकार नहीं की जाएगी। 

    बोर्ड ने यह भी स्पष्ट किया है कि, जो कैंडिडेट्स निर्धारित दिन, समय और स्थान पर डॉक्यूमेंट्स वैरीफिकेशन और पीएसटी टेस्ट के लिए उपस्थित हों। अगर कोई कैंडिडेट्स ऐसा करने में असफल रहता है तो जनपद के नोडल अधिकारी को डिटेल में कारण लिखते हुए अन्य डेट में एग्जाम में शामिल होने के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके बाद किसी अन्य तारीख पर विचार किया जा सकता है। हालांकि, अभ्यर्थी इस बात को न भूलें कि रीशेड्यूल्ड की गई डेट पर अभ्यर्थी के रिपोर्ट न करने पर उसे परीक्षा में असफल माना जाएगा। साथ ही इसके बाद कोई आवेदन स्वीकार नहीं होगा। इसके अलावा, डीवी और पीएसटी राउंड के नतीजे उसी दिन जारी कर दिए जाएंगे। ज्यादा जानकारी के लिए अभ्यर्थी पोर्टल पर विजिट कर सकते हैं। 

    UP Police Constable DV, PST Exam 2024: अगस्त में आयोजित हुई थी यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए परीक्षा 

    इस वैकेंसी के लिए अगस्त में परीक्षा आयोजित की गई थी। इसके बाद प्रोविजनल आंसर-की रिलीज की गई थी। इन आपत्तियों पर विचार करने के बाद फाइनल आंसर-की और परिणाम जारी किए गए थे। इस वैकेंसी से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए अभ्यर्थियों को पोर्टल पर विजिट करना होगा।