UP Police Constable Result Date 2024: यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा के नतीजे जल्द, सीएम योगी ने दी जानकारी
यूपी के मुख्यमंत्री की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जल्द ही घोषित किया जा सकता है। परिणाम जारी होते ही उम्मीदवार उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) की ऑफिशियल वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाकर इसकी जांच कर सकेंगे। परीक्षा में सफल अभ्यर्थी अगले चरण पीईटी एवं पीएसटी के लिए क्वालीफाई माने जाएंगे।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा में भाग लेने वाले लाखों उम्मीदवारों को बेसब्री से रिजल्ट जारी होने का इंतजार है जो जल्द ही खत्म होने वाला है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाल ही में एक जनसभा को संबोधित करते हुए पुलिस भर्ती रिजल्ट पर अपडेट देते हुए कहा कि परीक्षा का परिणाम जल्द घोषित किया जाएगा। इसके साथ ही यूपी के मुख्यमंत्री के ऑफिशियल X अकाउंट पर भी नतीजे जल्द ही जारी होने को लेकर अपडेट दी गई है।
कहां और कैसे चेक कर सकेंगे रिजल्ट
आपको बता दें कि यूपी पुलिस भर्ती का रिजल्ट 15 नवंबर के बाद किसी भी समय घोषित किया जा सकता है। परिणाम ऑनलाइन माध्यम से उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) की ऑफिशियल वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जारी किया जायेगा। नतीजे जारी होते ही अभ्यर्थी इन स्टेप्स को फॉलो करके परिणाम की जांच कर पाएंगे।
- यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल रिजल्ट 2024 चेक के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- वेबसाइट के मुख्य पेज पर आपको आपको रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करना होगा।
- अब परिणाम रिजल्ट चेक करने के लिए मांगी गई डिटेल (लॉग इन क्रेडेंशियल) दर्ज करना होगा।
- इसके बाद आपका परिणाम स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा जहां से आप इसे चेक करने के साथ ही डाउनलोड भी कर पायेंगे।
सफल अभ्यर्थी फिजिकल टेस्ट के लिए होंगे क्वालीफाई
इस भर्ती परीक्षा में जो भी अभ्यर्थी निर्धारित कटऑफ अंक प्राप्त कर लेंगे उनको भर्ती के अगले चरण फिजिकल एन्ड्योरेंस टेस्ट (PET) एवं फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (PST) के लिए आमंत्रित किया जाएगा। पीईटी पीएसटी में अभ्यर्थियों की शारीरिक नापजोक एवं दौड़ का टेस्ट लिया जायेगा। इस चरण में सफल अभ्यर्थी ही भर्ती के अंतिम चरण के लिए सफल माने जाएंगे।
.jpg)
दौड़ के लिए पात्रता
फिजिकल टेस्ट में सफल होने के लिए पुरुष उम्मीदवारों को 25 मिनट में 4.8 किमी की दौड़ पूरी करनी होगी वहीं महिला उम्मीदवारों को 14 मिनट में 2.4 किमी की रनिंग पूरी करनी होगी। ऐसे में अभ्यर्थी अभी से दौड़ की प्रैक्टिस शुरू कर दें ताकी वे आसानी से इस टेस्ट को पूरा कर सकें। भर्ती से जुड़ी लेटेस्ट अपडेट के लिए उम्मीदवारों को समय समय पर ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करने की सलाह दी जाती है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।