Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    UP Police Constable Result 2024: यूपी पुलिस रिजल्ट कब और कहां होगा घोषित, यहां से पाएं लेटेस्ट अपडेट

    Updated: Wed, 06 Nov 2024 05:48 PM (IST)

    यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा का रिजल्ट नवंबर माह के तीसरे सप्ताह में जारी होने की संभावना है। नतीजे जारी होने के साथ ही पुलिस बोर्ड की ओर से फाइनल उत्तर कुंजी भी जारी की जा सकती है। जो भी उम्मीदवार लिखित परीक्षा में निर्धारित कटऑफ अंक प्राप्त करके सफलता प्राप्त करेंगे वे भर्ती के अगले चरण पीईटी एवं पीएसटी के लिए क्वालीफाई माने जाएंगे।

    Hero Image
    UP Police Constable Result 2024 ऑफिशियल वेबसाइट uppbpb.gov.in पर होगा घोषित।

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा का आयोजन 23 अगस्त से 31 अगस्त 2024 तक राज्यभर निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर करवाया गया था। इस एग्जाम के लिए 48 लाख से भी अधिक उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन किया था और रिपोर्ट्स के मुताबिक 32 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों ने इस परीक्षा में भाग लिया। ऐसे में इन सभी उम्मीदवारों को रिजल्ट जारी किये जाने का बेसब्री से इंतजार है ताकी वे जान सकें उन्होंने सफलता प्राप्त की है या नहीं। आपको बता दें कि मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार UPPRPB की ओर से रिजल्ट इस माह के तीसरे सप्ताह में घोषित किया जा सकता है, हालांकि इस बारे में पुलिस बोर्ड की ओर से ऑफिशियल जानकारी नहीं दी गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कहां पर जारी होगा रिजल्ट

    यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती 2024 रिजल्ट की घोषणा ऑनलाइन माध्यम से उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) की ऑफिशियल वेबसाइट uppbpb.gov.in पर किया जायेगा। रिजल्ट पीडीएफ फॉर्मेट में जारी होगा जिसमें सफल उम्मीदवारों के रोल नंबर दर्ज होंगे। जो जिन उम्मीदवारों का रोल नंबर इस लिस्ट में दर्ज होगा वे भर्ती के अगले चरण के लिए क्वालीफाई माने जाएंगे।

    केवल 4 स्टेप्स को फॉलो कर चेक किया जा सकेगा परिणाम

    • यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल रिजल्ट 2024 चेक करने के लिए सर्वप्रथम आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाना होगा।
    • वेबसाइट के मुख्य पेज पर आपको आपको रिजल्ट से संबंधित एक्टिव लिंक पर क्लिक करना होगा।
    • इसके बाद रिजल्ट पीडीएफ फॉर्मेट में स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा।
    • अब आप इसमें अपने रोल नंबर की जांच कर सकेंगे।

    फिजिकल टेस्ट के लिए शुरू कर दें अभी से तैयारी

    जो अभ्यर्थी लिखित परीक्षा में सफल होंगे उनको फिजिकल एन्ड्योरेंस टेस्ट (PET) एवं फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (PST) में शामिल होना होगा। फिजिकल टेस्ट के समय अभ्यर्थियों को निर्धारित शारीरिक मापदंड के साथ ही दौड़ भी पूरी करनी होगी। फिजिकल टेस्ट में सफल होने के लिए पुरुष उम्मीदवारों को 25 मिनट में 4.8 किमी की दौड़ पूरी करनी होगी। इसके अलावा महिला उम्मीदवारों को 14 मिनट में 2.4 किमी की रनिंग पूरी करना अनिवार्य होगा।

    इस भर्ती के माध्यम से कुल 60244 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इसमें से जनरल श्रेणी के लिए 24102 पद, ओबीसी के लिए 16264 पद, ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए 6024 पद, एससी के लिए 12650 पद और एसटी के लिए 1204 पद आरक्षित हैं।

    यह भी पढ़ें- IDBI Recruitment 2024: आईडीबीआई बैंक में एग्जीक्यूटिव पदों पर भर्ती का एलान, कल से शुरू होंगे आवेदन