Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल रिजल्ट से पहले जान लें फिजिकल टेस्ट के लिए पात्रता, PET-PST के लिए तैयारियां भी कर दें स्टार्ट

    Updated: Mon, 04 Nov 2024 03:19 PM (IST)

    यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती रिजल्ट 2024 नवंबर माह के तीसरे सप्ताह में घोषित किये जाने की उम्मीद है। इसलिए अभ्यर्थी अभी से फिजिकल टेस्ट की तैयारियां शुरू कर सकते हैं। फिजिकल टेस्ट में पुरुष उम्मीदवारों को 25 मिनट में 4.8 किमी की दौड़ पूरी करनी होगी। इसके अलावा महिला उम्मीदवारों को 14 मिनट में 2.4 किमी की रनिंग पूरी करना अनिवार्य होगा।

    Hero Image
    UP Police Constable Result 2024 जल्द होगा जारी।

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) की ओर से लिखित परीक्षा के लिए फाइनल आंसर की जारी कर दी गई है। ऐसे में अब अनुमान है कि जल्द ही रिजल्ट जारी किया जा सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक UP Police Constable Result 2024 इस माह के तीसरे सप्ताह में घोषित किये जाने की संभावना है, हालांकि UPPRPB की ओर से इस बारे में आधिकारिक डेट साझा नहीं की गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आपको बता दें कि लिखित परीक्षा का परिणाम ऑनलाइन माध्यम से पीडीएफ फॉर्मेट में यूपीपीआरपीबी की ऑफिशियल वेबसाइट uppbpb.gov.in पर घोषित किया जायेगा। परिणाम जारी होने के साथ ही कटऑफ अंक सहित अन्य डिटेल भी जारी की जा सकती है।

    रिजल्ट से पहले फिजिकल टेस्ट के लिए चेक कर लें पात्रता

    जो अभ्यर्थी लिखित परीक्षा में सफलता प्राप्त कर लेंगे उनको भर्ती के अगले चरण फिजिकल एन्ड्योरेंस टेस्ट (PET) एवं फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (PST) में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया जायेगा। फिजिकल टेस्ट में पास होने के लिए उम्मीदवारों को निर्धारित लंबाई के साथ ही तय समय में दौड़ भी पूरी करनी होगी तभी आपको आगे के लिए शॉर्टलिस्ट किया जायेगा।

    कितनी लगानी होगी दौड़

    फिजिकल टेस्ट में सफल होने के लिए पुरुष उम्मीदवारों को 25 मिनट में 4.8 किमी की दौड़ पूरी करनी होगी। इसके अलावा महिला उम्मीदवारों को 14 मिनट में 2.4 किमी की रनिंग पूरी करना अनिवार्य होगा।

    न्यूनतम लंबाई होना भी है आवश्यक

    रनिंग के साथ ही अभ्यर्थी के पास न्यूनतम लम्बाई और सीने की माप भी होना आवश्यक है। जनरल, ओबीसी एवं एससी वर्ग से आने वाले पुरुष उम्मीदवारों की न्यूनतम लंबाई 168 सेमी होनी चाहिए। इसके साथ उम्मीदवार का का सीना बिना फुलाए 79 सेमी एवं फुलाकर 84 सेमी होना चाहिए। एससी वर्ग से आने वाले पुरुष अभ्यर्थियों की न्यूनतम लंबाई 160 सेमी होनी आवश्यक है। इसके साथ सीना बिना फुलाए 77 सेमी एवं फुलाकर 82 सेमी होना चाहिए। महिला वर्ग के लिए न्यूनतम लंबाई 152 सेमी तय की गई है वहीं एसटी वर्ग से आने वाली महिला उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम लंबाई 147 सेमी निर्धारित है। जो अभ्यर्थी न्यूनतम लम्बाई के साथ निर्धारित समय में दौड़ पूरी करेंगे केवल उन्हें ही भर्ती के अगले चरण के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा।

    यह भी पढ़ें- CG SI Recruitment 2024: छत्तीसगढ़ एसआई भर्ती के लिए ऑनलाइन कर सकते हैं आवेदन, एप्लीकेशन प्रॉसेस-पात्रता की डिटेल यहां से करें चेक