Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP Police Constable: घोषित हुई यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए DV और PST परीक्षा की तिथि, कर लें चेक

    उत्तर प्रदेश पुलिस रिक्रूटमेंट एंड प्रमोशन बोर्ड की ओर से कॉन्स्टेबल के 60 हजार से अधिक पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इस वैकेंसी के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन अगस्त में हुआ था। इसके बाद प्रोविजनल आंसर-की रिलीज कर दी गई थी। इस उत्तरकुंजी पर उम्मीदवारों के लिए ऑब्जेक्शन मांगे गए थे। वहीं रिजल्ट के बाद अब डीवी और पीएसटी राउंड की डेट जारी कर दिए हैं।

    By Nandini Dubey Edited By: Nandini Dubey Updated: Fri, 13 Dec 2024 04:44 PM (IST)
    Hero Image
    UP Police Constable DV, PST Date:यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए DV और PST परीक्षा की तिथि, कर लें चेक

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती से जुड़ी एक अहम अपडेट है। उत्तर प्रदेश पुलिस रिक्रूटमेंट एंड प्रमोशन बोर्ड की ओर से जारी सूचना के अनुसार, सिपाही भर्ती परीक्षा के लिए डीवी और पीएसटी राउंड के लिए एग्जाम डेट जारी कर दी गई है। लिखित भर्ती परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारों के लिए डॉक्यूमेंट्स वैरीफिकेशन और शारीरिक मानक परीक्षण दौर 26 दिसंबर, 2024 से शुरू होगा। साथ ही इन अभ्यर्थियों के लिए एडमिट कार्ड 16 दिसंबर, 2024 को उपलब्ध कराए जाएगे। UPPRPB ने इस संबंध में सोशल मीडिया अकाउंट पर जानकारी शेयर कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Steps to download Constable DV/PST admit card: उत्तर प्रदेश पुलिस कॉन्स्टेबल डीवी और पीएसटी राउंड की तिथि चेक करने के लिए ये स्टेप्स करें फाॅलो

    उत्तर प्रदेश पुलिस कॉन्स्टेबल डीवी और पीएसटी राउंड के लिए परीक्षा तिथि की जांच करने के लिए सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाएं। अब होमपेज पर सिपाही डीवी/पीएसटी परीक्षा तिथि की जांच करने के लिए लिंक क्लिक करें। अब एग्जाम डेट देखें और उसके अनुसार इस साक्षात्कार राउंड में शामिल हों। 

    UP Police Constable Dv, PST Exam Date: अगस्त में आयोजित हुई थी कॉन्स्टेबल लिखित परीक्षा

    उत्तर प्रदेश पुलिस रिक्रूटमेंट एंड प्रमोशन बोर्ड (UPPRPB) की ओर से सिपाही पदों पर भर्ती के लिए लिखित भर्ती परीक्षा का आयोजन 23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त को हुई थी। लिखित परीक्षा के लिए प्रोविजनल आंसर-की जारी की गई थी। इसके बाद उम्मीदवारों को निर्धारित तिथि के भीतर ऑब्जेक्शन दर्ज कराना होगा। इसके बाद फाइनल आंसर-की और नतीजो का एलान किया गया था। वहीं, अब डीवी और पीएसटी राउंड के लिए एग्जाम डेट भी जारी कर दी गई हैं। इसके अनुसार, उम्मीदवारों को अब साक्षात्कार राउंड और पीएसटी राउंड में शामिल होना होगा। बता दें कि इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 60,244 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इस राउंड से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए अभ्यर्थियों को पोर्टल पर विजिट करना होगा।