UP Police Bharti: यूपी पुलिस 52 हजार कॉन्स्टेबल भर्ती का इंतजार खत्म, जानें कब से भरे जाएंगे फॉर्म
UP Police Bharti 2023 कंपनी और एजेंसी को अपने आवेदन 25 अगस्त 2023 का समय दिया गया था। 25 अगस्त के बाद करीब 13 से 14 दिन का समय गुजर चुका है। ऐसे में उम्मीद है कि अब UPPRPB जल्द ही सभी औपचारिकताएं पूरी करके नोटिफिकेशन जारी कर देगा। इसलिए उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे तैयार रहें। अपने सभी शैक्षणिक दस्तावेज तैयार रखें।

एजुकेशन डेस्क। UP Police Bharti 2023: यूपी पुलिस 52 हजार कॉन्स्टेबल भर्ती प्रक्रिया शुरू होने का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए अहम सूचना है। अब किसी भी वक्त आधिकारिक नोटिस जारी हो सकता है। इसके बाद ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। यह संभावाना इसलिए जताई जा रही है क्योंकि उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ( UPPRPB) ने इन पदों पर भर्ती करने के लिए ईओआई मांगी थी। ईओआई का आशय यह है कि सिपाही, कांस्टेबल पीएसी, कांस्टेबल एसएसएफ, फायरमैन पदों को भरने के लिए आयोजित होने वाली लिखित परीक्षा कराने के लिए कंपनियों और एजेंसी से निविदाएं मांगी थीं। EOI के आधार पर परीक्षा के लिए कंपनी या एजेंसी का चयन किया जाएगा। एजेंसी का चयन होने के बाद उन पर भर्ती के लिए ऑनलाइन लाइन आवेदन प्रक्रिया, एडमिट कार्ड, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन समेत अन्य कार्य की जिम्मेदारी दी जाएगी। इसके बाद परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी करेगी।
कंपनी और एजेंसी को अपने आवेदन 25 अगस्त, 2023 का समय दिया गया था। 25 अगस्त के बाद करीब 13 से 14 दिन का समय गुजर चुका है। ऐसे में उम्मीद है कि अब UPPRPB जल्द ही सभी औपचारिकताएं पूरी करके जल्द ही नोटिफिकेशन जारी कर देगा। इसलिए उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे तैयार रहें। अपने सभी शैक्षणिक दस्तावेज तैयार रखें, जिससे रिक्रूटमेंट प्रोसेस शुरू होते हैं, वे फटाफट आवेदन कर सकें। हालांकि, उम्मीदवार इस बात को न भूलें कि अभी तक उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की ओर से कोई सूचना जारी नहीं की गई है कि नोटिफिकेशन कब जारी होगा और आवेदन प्रक्रिया कब से शुरू होगी। इसलिए ताजा अपडेट पाने के लिए केवल आधिकारिक वेबसाइट पर ही विजिट करें।
20 से 25 लाख अभ्यर्थी हो सकते हैं शामिल
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ( UPPRPB) की ओर से जारी टेंडर में यह भी कहा था कि इस भर्ती के लिए करीब-करीब 20 से 25 लाख अभ्यर्थियों के शामिल हो सकते हैं। अब ऐसे में यह तो क्लीयर है कि भारी संख्या में आवेदन के चलते प्रतियाेगिता बहुत कड़ी होने वाली है। इसके अलावा, यूपी पुलिस में सब इंस्पेक्टर के पदों पर भी भर्ती होने वाली है। इसके लिए EOI नोटिस जारी हो चुका है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।