Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती फिजिकल टेस्ट के लिए एडमिट कार्ड जारी, जानें कहां और कैसे कर सकते हैं डाउनलोड

    Updated: Mon, 16 Dec 2024 09:51 AM (IST)

    यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल अभिलेखों की संवीक्षा तथा शारीरिक मानक परीक्षण (DV / PST) में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड आज यानी 16 दिसंबर 2024 को डाउनलोड के लिए उपलब्ध करवा दिए गए हैं। डीवी एवं पीएसटी की शुरुआत 26 दिसंबर 2024 से निर्धारित केंद्रों पर की जाएगी। यह प्रक्रिया संपन्न होने के बाद उम्मीदवारों की फाइनल लिस्ट जारी की जाएगी।

    Hero Image
    UP Police DV/PST के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड के लिए हुए उपलब्ध।

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) द्वारा यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती लिखित परीक्षा में सफल उम्मीदवारों के लिए अभिलेखों की संवीक्षा तथा शारीरिक मानक परीक्षण (DV / PST) की डेट्स की घोषणा कर दी गई है। पीएसटी एवं डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन प्रक्रिया की शुरुआत 26 दिसंबर 2024 से की जानी है। इसलिए पुलिस बोर्ड की ओर से सफल कैंडिडेट्स के लिए एडमिट कार्ड आज यानी 16 दिसंबर 2024 को डाउनलोड के लिए उपलब्ध करवा दिए गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कहां और कैसे डाउनलोड करें प्रवेश पत्र

    फिजिकल टेस्ट के लिए एडमिट कार्ड ऑनलाइन माध्यम से UPPRPB की ऑफिशियल वेबसाइट uppbpb.gov.in पर उपलब्ध करवाए जायेंगे जहां से आप मांगी गए डिटेल दर्ज करके इसे डाउनलोड कर सकते हैं। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की स्टेप्स निम्नलिखित हैं।

    • प्रवेश पत्र जारी होते ही आपको सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
    • वेबसाइट के होम पेज पर आपको एडमिट कार्ड से संबंधित लिंक पर क्लिक करना होगा।
    • अब आपको लॉग इन क्रेडेंशियल दर्ज करके सबमिट करना होगा।
    • इसके बाद प्रवेश पत्र स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा जिसे आप डाउनलोड कर सकते हैं।

    UP Police Constable DV Admit Card 2024

    फिजिकल टेस्ट के लिए तैयारियां कर लें पुख्ता

    शारीरिक मानक परीक्षण के दौरान अभ्यर्थियों को रनिंग में भी भाग लेना होगा। इसलिए अभ्यर्थी पीएसटी के लिए अपनी तैयारियों को जारी रखें ताकी आप इस प्रक्रिया में सफल हो सकें। पीएसटी के लिए पुरुष एवं महिला दोनों ही अभ्यर्थियों के लिए अलग अलग पात्रता तय की गई है जिसकी पूर्ण जानकारी आप यहां से चेक कर सकते हैं।

    पुरुष एवं महिला कैंडिडेट्स के लिए लंबाई

    शारीरिक मानक परीक्षण के दौरान जनरल, ओबीसी एवं एससी वर्ग की न्यूनतम लंबाई 168 सेमी होनी चाहिए। इसके साथ उम्मीदवार का का सीना बिना फुलाए 79 सेमी एवं फुलाकर 84 सेमी होना चाहिए। एससी वर्ग से आने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम लंबाई 160 सेमी निर्धारित है। इसके साथ सीना बिना फुलाए 77 सेमी एवं फुलाकर 82 सेमी होना चाहिए। महिला वर्ग के लिए न्यूनतम लंबाई 152 सेमी तय की गई है वहीं एसटी वर्ग से आने वाली महिला उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम लंबाई 147 सेमी निर्धारित है।

    कितनी लगानी होगी दौड़

    यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती में सफल होने के लिए पुरुष उम्मीदवारों को 25 मिनट में 4.8 किमी की दौड़ पूरी करनी होगी। इसके अलावा महिला उम्मीदवारों को 14 मिनट में 2.4 किमी की रनिंग पूरी करनी होगी।

    यह भी पढ़ें- RSMSSB Driver recruitment 2025: राजस्थान में ड्राइवर के बंपर पदों पर भर्ती का एलान, डेट्स, पात्रता सहित अन्य डिटेल यहां से करें चेक

    comedy show banner