Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP PCS MAINS: एडमिट कार्ड जारी, 29 से शुरू होगी परीक्षा, यहां uppsc.up.nic.in से करें डाउनलोड

    Updated: Fri, 20 Jun 2025 06:28 PM (IST)

    उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPCS) की ओर से सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा मुख्य परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। अगर आप भी इस परीक्षा में उपस्थित होने वाले हैं तो आप आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। मुख्य परीक्षा 29 जून से 03 जुलाई तक आयोजित की जाएगी।

    Hero Image
    UP PCS MAINS: एडमिट कार्ड जारी, यहां देखें डाउनलोड करने संबंधित डिटेल्स

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPCS) की ओर से सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा मुख्य परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। अगर आपने यूपीपीसीएस की प्रारंभिक परीक्षा सफलतापूर्वक पास कर ली है और मुख्य परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, तो आप अपना एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। बता दें, यूपीपीसीएस की इस मुख्य परीक्षा में लगभग 15 हजार अभ्यर्थी शामिल होने वाले हैं। अगर आप भी इस परीक्षा में उपस्थित होने वाले हैं, तो आप रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि डालकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कैसे करें एडमिट कार्ड डाउनलोड

    यूपीपीसीएस मुख्य परीक्षा के एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपको निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करना होगा।

    • सबसे पहले यूपीपीसीएस की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर विजिट करें।
    • इसके बाद वेबसाइट के होम पेज पर  "Recruitment Dashboard" पर क्लिक करें।
    • अब "PCS Mains 2024 Admit Card" पर क्लिक करें।
    • इसके बाद रजिस्ट्रेशन नंबर, जन्मतिथि और कैप्चा कोड डालकर अपनी आईडी लॉगिन करें।
    • अब आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा, इसे डाउनलोड कर लें।
    • रिजल्ट डाउनलोड करने के बाद इसका एक प्रिंट आउट भी अवश्य निकाल लें।

    इस दिन होगी यूपीपीसीएस की मुख्य परीक्षा

    यूपीपीसीएस की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार कुल 220 पदों पर भर्तियां की जाएगी। मुख्य परीक्षा दो पालियों में 29 जून से 02 जुलाई, 2025 तक आयोजित की जाएगी। पहली पाली सुबह 9 बजे से लेकर 12 बजे तक और दूसरी पाली में दोपहर 2:30 बजे से लेकर शाम 5:30 बजे तक परीक्षा आयोजित की जाएगी। मुख्य परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को साक्षात्कार के लिए आमंत्रित किया जाएगा।

    इन डॉक्यूमेंट्स को रखना न भूलें

    अगर आप भी 29 जून से शुरू होने वाली यूपीपीसीएस की मुख्य परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, तो परीक्षा से एक दिन पहले अपने पास एडमिट कार्ड, आईडी और पासपोर्ट साइज के दो फोटो जरूर रख लें। ध्यान रहें, इन डॉक्यूमेंट्स को परीक्षा में लाना अनिवार्य है, अन्यथा आपको परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। अंतिम समय में आपको कोई परेशानी न हो, इसके लिए एडमिट कार्ड तुरंत डाउनलोड कर लें और परीक्षा केंद्र की जांच भी ध्यानपूर्वक कर लें।

    मुख्य परीक्षा तैयारी संबंधित टिप्स

    मुख्य परीक्षा की तैयारी के लिए अब आपके पास ज्यादा समय नहीं बचा है। इसलिए अब कुछ भी नया न पढ़ें। आपने परीक्षा की तैयारी के दौरान जो कुछ भी अभी तक पढ़ा है, अब उन सभी विषयों का रिवीजन करें। साथ ही अपनी कमियों और एक्यूरेसी को बढ़ाने के लिए रोजाना एक मॉक टेस्ट दें। इससे आप परीक्षा और अपनी कमियों का आकलन बेहतर ढंग से कर पाएंगे।

    यह भी पढ़ें: MP Board 5th 8th Result 2025: एमपी बोर्ड कक्षा 5वीं और 8वीं री-एग्जाम का रिजल्ट घोषित इस rskmp.in लिंक से करें डाउनलोड