Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP NMMS Scholarship 2024: यूपी एनएमएमएस के लिए आवेदन तिथि एक्सटेंड, 28 सितंबर तक कर सकते हैं अप्लाई

    By Amit YadavEdited By: Amit Yadav
    Updated: Tue, 19 Sep 2023 01:10 PM (IST)

    UP NMMS Scholarship 2024 उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति योजना परीक्षा 2024-25 के लिए आवेदन तिथि को 28 सितंबर 2023 तक एक्सटेंड कर दिया गया है। जो छात्र इस परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं वे तुरंत ही ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं। यूपी एनएमएमएस 2024 एग्जाम का आयोजन निर्धारित केंद्रों पर 5 नवंबर 2023 को किया जाएगा।

    Hero Image
    UP NMMS Scholarship 2024 के लिए आवेदन तिथि 28 सितंबर तक एक्सटेंड।

    UP NMMS Scholarship 2023: परीक्षा नियामक प्राधिकारी उत्तर प्रदेश, प्रयागराज की ओर से उत्तर प्रदेश नेशनल मीन्स कम मेरिट स्कॉलरशिप स्कीम परीक्षा (UP NMMS) 2024-25 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि को एक्सटेंड कर दिया गया है। जो छात्र यूपी एनएमएमएस स्कॉलरशिप एग्जाम में भाग लेना चाहते हैं और अभी तक आवेदन नहीं किया है वे अब 28 सितंबर 2023 तक एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं। ऑनलाइन फॉर्म आधिकारिक वेबसाइट entdata.co.in या इस पेज पर उपलब्ध करवाए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके भर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP NMMS Scholarship 2023 Online Form: ऐसे करें आवेदन

    • यूपी एनएमएमएस स्कॉलरशिप 2024 एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए सबसे पहले परीक्षा नियामक प्राधिकारी उत्तर प्रदेश, प्रयागराज की आधिकारिक वेबसाइट entdata.co.in पर जाएं।
    • वेबसाइट के होम पेज पर APPLY के लिंक पर क्लिक करें।
    • अब आपको स्टेप 1 में रजिस्ट्रेशन के लिंक पर क्लिक करके पंजीकरण करना है।
    • इसके बाद स्टेप 2 में स्कूल सर्टिफिकेट डाउनलोड करना है और स्टेप 3 और 4 में दिए लिंक में क्लिक करके मांगी गयी जानकारी दर्ज करें और फॉर्म भर लें।
    • अंत में फाइनल प्रिंट लिंक पर क्लिक करके आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर लें।

    UP NMMS Scholarship 2023 Application Form Direct Link

    पात्रता एवं मापदंड

    इस स्कॉलरशिप परीक्षा में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी ने शैक्षिक सत्र 2022-23 में न्यूनतम 55 प्रतिशत अंकों के साथ सातवीं परीक्षा उत्तीर्ण की हो। छात्र का कक्षा 8 में राजकीय/ अशासकीय सहायता प्राप्त/ स्थानीय निकाय के विद्यालय में अध्ययनरत होना अनिवार्य है। जवाहर नवोदय विद्यालय/ केंद्रीय विद्यालय/ सैनिक स्कूल/ राजकीय आवासीय एवं प्राइवेट विद्यालय में पढ़ रहे छात्र इस स्कॉलरशिप परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन नहीं कर सकते हैं।

    आवेदन से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी

    जो छात्र इस परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते हैं उनके लिए परीक्षा नियामक प्राधिकारी उत्तर प्रदेश, प्रयागराज की ओर से जानकारी दी गयी गई। सूचना के अनुसार अभ्यर्थी बिना अंतिम समय का इंतजार करते हुए तुरंत ही आवेदन कर लें ताकि अंतिम समय में होने वाली आवेदन दिक्कतों से बचा सके। इसके अलावा जो उम्मीदवार कंप्यूटर सिस्टम से आवेदन कर रहे हैं वे विंडोज 10 या उससे अधिक विंडो वाले सिस्टम का उपयोग करें।

    यह भी पढ़ें- NVS Admission 2024: नवोदय विद्यालयों की 9वीं और 11वीं कक्षाओं में दाखिले के लिए आवेदन शुरू, ये रहे अप्लाई लिंक